माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विज्ञान व वाणिज्य का परिणाम
उदयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के गुरुवार शाम घोषित परिणामों में वाणिज्य वर्ग में जहां मावली जंक्शन के एक छात्र ने राज्यस्तरीय मेरिट में अपना स्थान दर्ज किया वहीं जिलास्तरीय मेरिट में गुरु नानक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया। विज्ञान वर्ग में जिलास्तरीय मेरिट में एसेन्ट सेक्टर 3 के विद्यार्थियों ने अपना स्थान दर्ज किया।
वाणिज्य वर्ग
ओवर ऑल मेरिट लिस्ट में उदयपुर जिले के मावली जंक्शन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा जागृति जैन आठवें स्थाान पर रहीं। जागृति ने 467 अंक प्राप्त् किए। जिलास्तरीय मेरिट में गुरु नानक उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 के विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज किया। जागृति जैन प्रथम, आलोक की प्रतिभा वर्मा, गुरु नानक गर्ल्स स्कूल सेक्टर 4 की मनाली रामेजा, यहीं की रक्षिता मास्ता लोहार, फतह स्कूल के हेमंत कुमार अग्रवाल, गुरु नानक सेक्टर 4 की मोनिका सोनी, संत तेरेसा की शिखा साहू, दिगंबर जैन बालिका विद्यालय की पायल राजोरा, गुरु नानक सेक्टर 4 के प्रशांत सिसोदिया एवं दीपेश कोठारी क्रमश: प्रथम से दसवें स्थान पर रहे।
विज्ञान वर्ग
ओवर ऑल राज्य मेरिट में उदयपुर का स्था्न खाली रहा। जिलास्तरीय मेरिट में एसेन्ट स्कूल का प्रभुत्व छाया रहा। इसमें सेक्टर 3 स्थित एसेन्ट स्कूल की रिया पहलवानी, भावना सुथार, हिना गोस्वामी, कमलेश राठौड़, तुलसी अमृत विद्यालय कानोड़ के आदित्य मेहता, एसेन्ट सेक्टुर 3 के हिरण्मय जोशी, मोनिका शर्मा, रेजीडेंसी की वर्षा नागदा, तुलसी अमृत कानोड़ के शोभित व्यास, यहीं की हर्षिता दक, भींडर राणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय के हर्षवर्धन शांडिल्य, एसेन्ट सेक्टर 3 की जिनल जैन एवं दीपाक्षी जैन क्रमश: प्रथम से तेरहवें स्थान तक अपना नाम दर्ज कराया।