फैशन शो, मिस्टर एण्ड मिसेज प्रतियोगिता आज
उदयपुर। आसमान बहुत ऊंचा हैं और आपमें आसमान को छूने की क्षमता हैं तो जरूरत है अपनी क्षमताओं को पहचानने और इसकी शुरूआत सर्वप्रथम स्वयं से करने की। यह बात रोटरी क्लब उदय की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए एश्वर्या कॉलेज में आयोजित तुसी ग्रेट हो कार्यक्रम में प्रशिक्षिका डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन ने कही।
डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन ने कहा कि स्वयं, परिवार, समय, नौकरी, मनोरंजन, स्वास्थ्य एवं दोस्त जीवन के इन सभी महत्वपूर्ण भाग को हमेशा संतुलित करने से ही आप एक व्यवस्थित जीवन जी सकते हैं। सूरत से आई प्रशिक्षिका मीनाक्षी भटनागर ने हां मैं ही तो हूं की थीम पर आधारित सत्र में महिलाएं स्वयं की क्षमताओं को कैसे पहचानें एवं उसे किस प्रकार प्रयोग में लायें, इस संदर्भ में गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार महिलाएं दिन के 24 घण्टों को 36 घण्टों में बदल सकती हैं। उन्होंने अपने सत्र के दौरान रिश्तों एवं समय प्रबंधन के साथ ही सफल बनने के लिए क्या किया जाये, यह भी बताया।
योग प्रशिक्षक दिपेश वत्स ने सभी को 8 प्रकार के प्राणायाम बताए व उनकी उपयोगिता के बारे में समझाया। उन्होने सूर्य नमस्कार के पश्चात योग क्रियाओं को करने की सलाह दी और कहा कि योग के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति रोग मुक्त जीवन जी सकता हैं। उन्होने शुद्धि क्रिया के 6 प्रकारों के बारे में भी बताया। समारोह में डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बेसिक कम्प्यूटर के सन्दर्भ में महिलाओं को जानकारी दी गई। इसमें इंटरनेट, ईमेल, फेसबुक, सोशल मीडिया का इस्तेमाल को सिखाया गया। रेखा सोनी द्वारा भावनात्मक संतुलन विषय पर रोचक कार्यशाला आयोजित की गई। साथ ही 18 प्रकार की प्रतियोगिताओं में सभी महिलाओं ने बढ़-चढकर भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी क्लब उदय की निर्वाचित अध्यक्षा रितु वैष्णव ने बताया कि महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक करने के उद्देश्य से तुसी ग्रेट हो कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमे कई प्रशिक्षकों द्वारा कल भी विभिन्न सत्रों में अपने अनुभव द्वारा महिलाओं को खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। उन्होने बताया कि विभिन्न वक्ताओं के उद्बोधन के साथ ही कार्यकम को मनोरंजनात्मक बनाने के लिए कई प्रकार के खेल एवं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं।
प्रारंभ मे क्लब अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं अतिथियों को उपरणा ओढ़ा कर सम्मान किया। सीमा सिंह, मीनाक्षी भटनागर एवं दीपेश वत्स ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। धन्यवाद गिरीश वैष्णव ने दिया।
फैशन शो एवं मिस्टर एंड मिसेज उदयपुर : रविवार को समापन समारोह मे मिस्टर एंड मिसेज उदयपुर फैशन शो एवं सांस्कृतिक संध्या के साथ बच्चों की धमाल पार्टी भी होगी जिसमें फन फेयर, फ्री हेल्थ चेकअप, चित्रकला प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। इनमें 12 साल से कम उम्र के बच्चे भाग लेंगे। ये सभी कार्यक्रम तुसी ग्रेट हो टाईटल के मुख्य आर्कषण होंगें। विभिन्न महिला क्लबों की अध्यक्षों को सम्मारनित किया जाएगा। इससे पूर्ण सुबह प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा।