किड्जी व राणाजी रेस्टोेरेंट का आयोजन
उदयपुर। मदर्स डे पर फतहसागर स्थित राणाजी रेस्टोरेंट मे प्ले स्कूल किड्जी और राणाजी के संयुक्त तत्वावधान मे 300 से अधिक माताओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
किड्जी की निदेशिका सुरभि पंवार ने बताया कि मां का प्यार ममता का प्रतीक माना गया है और आज के इस दौर में मां अपने अनेक किरदार निभाते निभाते खुद के लिये समय ही नहीं निकाल पाती, इसी भावना को ध्यान मे रखते हुए किड्जी परिवार ने राणाजी के साथ मिलकर मदर्स डे पर माताओं के सम्मान के लिये यह कार्यक्रम किया।
इसमें किड्जी स्कूल की सभी शाखाओं के बच्चों की 300 से अधिक माताओं ने भाग लिया और फतहसागर किनारे राणाजी रेस्टोरेन्ट के गार्डन में सुहाने मौसम में मनोरंजन शाम बिताई जिसमें प्रतिभागी माताओं ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उनके लिए कई मनोरंजक खेल हुए। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने मां के उत्साहवर्धन के लिए म कर हूटिंग भी क़ी। विजेता माताओं को पारितोषिक भी दिए गए। राणाजी के निदेशक प्रशांत जैन ने बताया कि माताएं हमेशा परिवार और बच्चों के लिये स्वादिष्ट व्यंजन बनाती हैं। मदर्स डे पर विशेष तौर पर माताओं के उस स्नेह को ध्यान में रखते हुए राणाजी ने स्वादिष्ट व्यंजनों को उन माताओं को परोसा जिन्का सभी ने जमकर आनन्द उठाया। अंत मे सभी माताओं को किड्जी की निदेशिका सुरभि पंवार व राणाजी के निदेशक प्रशांत जैन ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। यह सभी स्मृति चिन्ह बच्चों के द्वारा ही बनाये गए थे।