उदयपुर। सिंधी बाजार स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार का मुआयना करने के बाद सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आज की जरूरत है कि आयुर्वेद औषधालय को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आधुनिकतम साधन सुविधाओं से समृद्ध हो और उनमें मरीजों के लिए आवश्यक प्रामाणिक औषधियां हों।
उन्होंने औषधालय की साधन सम्पन्नता और वहां पर बीमारो को मिलने वाली सुविधा देखकर उसका श्रेय वर्तमान चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य को देते हुए यह विचार व्यक्त किये। इन्ही की तरह प्रदेश भर में आयुर्वेद चिकित्सको को चाहिए कि वो औषधालय को साधन सम्पन्नता बनाने एवं प्रचार मात्रा में औषधि उपलब्ध कराने के लिए केवल सरकारी बजट पर ही निर्भर नही रहकर अधिक से अधिक जनसहयोग से आयुर्वेद औषधालय को अधिक जनउपयोगी बनाने का सार्थक प्रयास करना चाहिए।
कुलपति डॉ. शर्मा ने चल रहे पंचकर्म यूनिट एवं योग केन्द्र एवं वनौषधियों एवं आहार विहार से उपचार संबंधी प्रदर्शनी के साथ की आदर्श औषधालय की गतिविधियो के बारे मे बारीकी से चर्चा करने के साथ ही प्रत्येक माह लगने वाले शिविरों एवं आरोग्य दिवस के अन्तर्गत लगने वाले डायबिटीज जांच शिविर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही आदर्श औषधालय में आये रोगियों की लम्बी कतार लगी थी।