एम्स के बाद राज्य में पहली लाइट उदयपुर में ही
उदयपुर। नगर निगम की ओर से महाराणा भूपाल चिकित्सालय के न्यूरोसर्जरी विभाग को यूएसएफडीए एप्रूव्ड हीट लैस, शैडोलेस, फेदर टच लाइट उपलब्ध कराई गई है । यह मशीन 16 लाख रू. की लागत से क्रय की गई है।
इसका शुक्रवार को चिकित्यालय के ट्रोमा सेन्टर में लोकार्पित किया गया। समारोह में महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक श्री डॉ. डी. पी. सिंह, न्यूरोसर्जन डॉ. तरूण गुप्ता एवं डॉ. गौरव जयसवाल ने महापौर व निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस लाइट की न्यूरोसर्जरी के दौरान हास्पिटल को अत्यन्त आवश्यकता थी जिसे निगम ने उपलब्ध करवाकर चिकित्सकों को बड़ी सुविधा प्रदान की है। उन्होंने बताया कि ऐसी लाइट दिल्ली के एम्स में है एवं राजस्थान में पहली लाईट उदयपुर के न्यूरोसर्जरी विभाग में उपलब्ध करायी गई है ।
महापौर ने कहा कि निगम अपने बुनियादी कार्यों के अलावा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भी सतत् योगदान देती रही है । इस मशीन की सहायता से चिकित्सक को न्यूरोसर्जरी करते हुए गर्मी का अहसास भी नहीं होगा और वे लम्बे समय तक सर्जरी करने पर भी थकान महसूस नहीं करेंगे, न ही लाइट से पडने वाली परछाई का सामना करना होगा। साथ ही गहराई से जांच कर सर्जरी करने में इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी नानालाल वया, गैराज समिति अध्यक्ष धनपाल स्वामी, उद्यान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मोची, विभा सैनी आदि उपस्थित थे।