रोटरी क्लब उदयपुर करेगा रानी रोड़ को चमन
उदयपुर। स्वच्छता, सुन्दरता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप अन्य शहरों के समकक्ष खड़ा करने के आपके मन में नए-नए आइडिया आ रहे है और अपने आईडिया में अन्य शरहरवासियों को भी जोडऩा चाहते है तो तुरन्त अपने प्रोजेक्ट पर एक्शल लें और शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई वेबसाईट www.actionudaipur.com पर जा कर एक्शन उदयपुर के सहयेागी बनें।
यह कहना था कमलकान्त पालीवाल का, जो रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में ‘प्रजेन्टेशन ऑफ एक्शन उदयपुर’ पर आयोजित वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि शहर को कार्य अमलीजामा पहनाने के लिए जनसहभागिता की आवश्यकता है। शहर हम सभी का है और यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम ही इसे स्वच्छ एंव सुन्दर रखें। शहर के विकास के लिए प्रोजेक्ट के अनुरूप आवश्यक संसाधन भी जिला प्रशासन द्वारा जनता को उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होनें बताया कि एक्शन उदयपुर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां जनता शहर के विकास को लेकर जो अपनी आंकाक्षाएं संजोये रखी है उसे मूर्त रूप दे सकें।
पालीवाल ने बताया कि अपने प्रोजेक्ट से जन-जन को जोडऩे के लिए सोशल मीडिया में फेस बुक, व्हाट्स एप का भी सहारा ले सकते है। एक्शन उदयपुर प्लान से नागरिक, संगठन, स्वंय सेवक, स्वयंसेवी संस्थाएं व कोरपोरेट जगत जुडक़र शहर के विकास में भागीदारी निभा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार बैंगलोर की एक स्वयंसेवी संस्था ने अपने साथ जनता को जोडक़र न केवल बैंगलोर, वरन् देश के अनेक राज्यों व शहरों में व्याप्त गंदगी को साफ कर आज उसे बहुत स्वच्छ बनाकर एक मिसाल कायम की है। कैसें करें प्लेटफॉर्म पर कार्य : एक्शन उदयपुर की वेबसाईट पर जाकर अपने प्रोजेक्ट के सन्दर्भ की पूरी जानकारी अपलोड करें। जिला प्रशासन की बनी कोर कमेटी उस प्रोजेक्ट को देखकर उसे स्वीकृति प्रदान करेगी और जरूरत अनुसार संसाधन भी उपलब्ध करवायेगी। शहर को सिर्फ स्वच्छ एंव हरा-भरा नही बनाया जायेगा वरन् उसे शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के जरिये भी विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन के इस कार्य में रोटरी क्लब उदयपुर भी अपनी सहभागिता निभाते हुए रानी रोड़ को न केवल स्वच्छ करेगा वरन् एवं हरा-भरा भी बनायेगा। इस कार्य को नये सत्र में जारी रखा जाएगा। प्रारम्भ में चन्द्रप्रभा मोदी ने ईश वंदना प्रस्तुत की। अंत में सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद दिया।