सौ साल पूर्व मेवाड़ में हुए शाही समारोह के फोटो मय जानकारी पुस्तक में समाहित
उदयपुर। महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट द्वारा तैयार पुस्तक ‘लोंग एक्सपोज़र दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957’ का विमोचन हाल ही में नई दिल्ली स्थित इंडियन हेबिटेट सेंटर की विजुअल आर्ट गैलेरी में किया गया। नेशनल म्यूजियम नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल डॉ. वेणु वासुदेवन ने पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक के लेखक एवं संयोजक प्रमोद कुमार के.जी., मृणालिनी वेंकटेेश्वरन, एस. गिरी कुमार एवं लॉरेन पावर है। 255 पृष्ठीय पुस्तक में 1857 से लेकर 1957 तक मेवाड़ में हुए विभिन्न शाही समारोह, उत्सवों, सामाजिक आयोजनों के बारे में 245 कलर एवं ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटोओं के साथ अंग्रेजी में विस्तृत जानकारी दी गई है। पुस्तक में महाराणा फतहसिंहजी का मोरचौक में लगा दरबार, मोहल्ला दरबार में बिराजे मेवाड़ी शूरवीर, लालकिले पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, महाराणा भगवतसिंहजी, संजय, राजीव एवं इंदिरा गांधी का 15 अगस्त 1956 को खींचा फोटो, शाही वेश में महाराणा सज्जनसिंह, रावत भगतसिंह बेदला, चित्तौड़ में 1881 में लगा महाराणा सज्जनसिंह का दरबार, 1890 में सिटी पैलेस में लगे दरबार में बैठे प्रिंस अल्बर्ट विक्टर एवं महाराणा फतहसिंह अपने परिवार के साथ, 1930 में महाराणा भूपालसिंह अपनी गाड़ी रॉल्स रॉयल्स में तथा मेवाड़ राज्य के सेना से संबंधित फोटो मय जानकारी दिए गए है। समारोह में जॉइंट कस्टडियनशिप इनिशिएटिव की सीईओ वृंदा राजे सिंह एवं महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट के प्रबंधक गिरिराज सिंह तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अधिकारी उपस्थित थे। पुस्तक की कीमत 1999 रूपए है।