उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सघंटक मात्स्यकी महाविद्यालय के पांच विद्यार्थियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा, आयोजित अखिल भारतीय स्नातकोत्तर कृषि प्रवेश परीक्षा (जेआरएफ) उत्तीर्ण की है।
मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता ड़ॉ. विमल शर्मा ने बताया कि मात्स्यकी महाविद्यालय के बी.एफ.एससी के 22 में से 5 विद्यार्थियों ने मात्स्यकी में भाकृअप नई दिल्ली द्वारा कृषि एवं सम्बद्ध विषयों मे स्नाताकोत्तर अध्ययन के लिए आयोजित यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को देश के ख्यातनाम मात्स्यकी संस्थानों में अध्ययन का अवसर मिलेगा। उन्होने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मात्स्यकी महाविद्यालय के क्रमश: पंकज नागर, रोहिताश्वा यादव, उदय राम गुर्जर, नरेश राज एवं ज्योति माटोलिया ने 13 अप्रेल को आयोजित यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। राज्य सरकार से स्वीकृति उपरांत महाविद्यालय का यह पहला बैच है।