अब तक 45 से अधिक हथियार बरामद
उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने अवैध हथियार बरामदगी के मामले में इस वर्ष रिकार्ड कामयाबी हासिल की है। बुधवार को कोटड़ा थानांतर्गत एक नीम हकीम से दो पिस्टल बरामद की गई। इस वर्ष अब तक हथियार बरामदगी के 37 मामले दर्ज हुए जिनमें 57 व्यक्ति गिरफ्तार हुए वहीं करीब 45 से अधिक हथियार बरामद हो चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक अजयपालसिंह लाम्बा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बुधवार को कोटड़ा थानाधिकारी दलपतसिंह ने मय जाब्ता मुखबिर की सूचना पर विद्या आप्टे स्कूल के पास से भरत कुमार पिता रेवा भाई प्रजापत निवासी लाम्बडिया थाना खेरोज गुजरात को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 पिस्टल एवं 3 जिन्दा कारतूस जब्त किए। इससे पूर्व 6 अप्रेल को चेतन कुमार बुम्ब डि़या को गिरफ्तार कर 3 पिस्टिल व 6 कारतूस उससे बरामद किए थे। चेतन ने पूछताछ में अवैध पिस्टल भरत को बेचना बताया था।
लाम्बा ने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक बरामद हथियारों में 35 पिस्टल, 1 रिवाल्वमर, 5 देसी कट्टे, 4 टोपीदार बंदूक, तथा 68 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ में पकडे़ गए अभियुक्तों में सभी तरह के लोग शामिल हैं। कुछ शौकीन तो कुछ भय फैलाने के कारण हथियार रखना अपनी शान समझते हैं। इन हथियारों के आने के ठिकाने मध्यप्रदेश के खरगोन को बताते हुए लाम्बा ने कहा कि प्रयास कर रहे हैं। खरगोन पुलिस के साथ मिलकर भी दबिश दी गई है। वहां के लोगों का तो प्रोफेशन ही यह है। जगह जगह हथियार बनाने वाले मिल जाते हैं। इससे पूर्व दो लोगों ऋषभदेव निवासी सरवण एवं चंदरसिंह मूल झारखण्ड हाल मल्लातलाई निवासी को पकड़ा जा चुका है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंरने कहा कि इनका संपर्क जेल के अंदर होता है। वहीं से आगे का काम शुरू हो जाता है। मानसिंह यहां अजमेरसिंह से जेल में ही मिला था और निकलते ही वापस अपने धंधे पर आ गया। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी हनुमान प्रसाद मीणा भी मौजूद रहे।