अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ जयन्ती शहादत दिवस
उदयपुर। राजस्थान के भगत सिंह के नाम से मशहूर क्रान्तिकारी केसरी सिंह बारहठ के पुत्र कुंवर अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जयन्ती एवं शहादत दिवस पर रॉयल्स ग्रुप के तत्वावधान में 23 मई को विराट कवि सम्मेलन होगा।
आयोजन सचिव विष्णु प्रताप सिंह चारण ने बताया कि क्रान्तिकारी कुं. अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जयन्ती एवं शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सुखाडिया रंगमंच टाउन हॉल परिसर में रात्रि 8 बजे से वीर रस का कवि सम्मेलन होगा। इसमें पद्मश्री सूर्यदेव सिंह बारहठ अलवर, अशोक चारण जयपुर, डॉ. कैलाश मण्डेला शाहपुरा, सिद्धार्थ देवल उदयपुर, कवयित्री दीपिका माही चित्तौणड़गढ़, जनकवि कैलाशदान सोजत, सम्पत सुरीला राजसमन्द, श्रेणीदान चारण देशनोक, दीपक पारिक भीलवाडा़, आनन्द रत्नू नागौर तथा हिम्मतसिंह उज्जवल भारोडी़ होंगे।
मुख्य अतिथि धरोहर प्राधिकरण के अध्य़क्ष ओंकारसिंह लखावत होंगे। अध्यक्षता पूर्व विधायक सी. डी. देवल, विशिष्ट अतिथि विधायक किरण माहेश्वरी तथा क्रांतिकारी केसर सिंह बारहठ के प्रपौत्र विशाल सिंह सोदा व नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत होंगे। समारोह का उद्घाटन गढवाडा धाम के मां कंकू केसर होंगी।