उदयपुर। बुद्धू बक्सेे पर अपनी एक्टिंग से सबको लुभा देने वाले चार युवा कलाकार अब निकले हैं रोड ट्रिप पर जो आने वाले समय में फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। रोड ट्रिप पर मुंबई वाया अहमदाबाद निकले ये चारों सेलिब्रिटी युवा मंगलवार को उदयपुर में थे। इनमें स्टुडेंट ऑफ द ईयर फेम साहिल आनंद, एमटीवी रोडीज के उदित फिल्मी, एसीपी अर्जुन फेम शालीन मल्होत्रा और प्यार की कहानी फेम सुयश राय शामिल हैं।
ये उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एमटीवी रोडीज से युवाओं की धड़कन बन चुके उदित, साहिल, सुयश और शालीन चारों के एक साथ रोड ट्रिप पर निकलने के बारे में उदित का कहना था कि चारों के विचार आपस में बहुत मिलते हैं। टीवी सीरियल के इतिहास में रियलिटी शोज में एमटीवी पर रोडीज अब तक रिकार्ड बना चुका है। इसके 11 पार्ट बन चुके हैं।
टीवी और फिल्मों में एक्टिंग पर अंतर के बारे में साहिल का कहना था कि टीवी सीरियल्स में आपको अपनी एक्टिंग कुछ लाउड रखनी पड़ती है जबकि फिल्म में ऐसा नहीं है। इसके अलावा सीरियल्स में आपको दर्शकों के अनुसार कैरेक्टर बदलने पड़ते हैं। एक ही एक कलाकार को देखते रहने से दर्शक भी बोर हो जाते हैं और फिर टीआरपी गिरने लगती है जो किसी भी निर्देशक को अच्छी नहीं लगती। आजकल के व्यावसायिक दौर में हर राइटर भी वही लिखता है जो दर्शक चाहता है। दर्शक चाहता है कि वह सास-बहू के शोषण को देखे। सास भी कभी बहू थी में देखें कि जब तक तुलसी दुखी थी तब तब सीरियल की टीआरपी बहुत चली लेकिन जैसे ही तुलसी खुश हो गई तो सीरियल की टीआरपी घट गई और अल्टीमेटली सीरियल बंद करना पड़ा।
रियलिटी शोज के स्क्रिप्टेड होने के बारे में उदित सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है। शो में कलाकार को कोई करोड़ों रुपए तो मिलते नहीं जो वह अपना सिर फुड़वाने को तैयार हो जाए। 14 युवाओं को एक कमरे में बंद कर दें तो 40 दिन बाद आप सोचें कि उनकी मानसिक स्थिति कितनी बदल जाएगी। सारे रियलिटी शोज स्क्रिप्टेेड होते हों, ऐसा बिल्कुल नहीं है।
उदयपुर में क्याल अच्छा लगा, इस पर चारों का एक ही जवाब था कि यहां के लोग बहुत अच्छेक लगे। जब सेलफोन की बैटरी खत्म, होने के बाद जीपीएस बंद हो गया तो लोगों से पूछते रहे। लोगों का आलम यह था कि पूछने के बाद पीछे पीछे छोड़ने तक आए।
निर्देशक के रूप में उदित ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद-उदयपुर-रणथंभौर-अजमेर में दरगाह-पुष्करजी में ब्रह्मा कुंड तथा भानगढ़ होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। इस पांच दिन और छह रातों के रोड ट्रिप में लोकेशन भी तलाश रहे हैं। शेष विस्तृत जानकारी आपको जल्द ही मिलेगी। एसीपी अर्जुन फेम शालीन मल्होत्रा ने बताया कि टीवी एक्टर्स ने भी आईपीएल की तर्ज पर अपनी लीग बनाई है जो जल्द ही चेरिटी मैच भी खेलेगी।