उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ मालदास स्ट्रीट द्वारा आयोजित आराधना भवन में धूमधाम से चल रहे तरुण संस्कार शिविर का समापन समारोह 30 मई को चतुर्विद संघ की उपस्थिति में होगा जिसमें कई गणमान्य अथिति भी मौजूद रहेंगे।
समारोह में शिविरार्थियो को पारितोषिक वितरण सप्तदिवसीय शिविर का परीक्षा परिणाम पारितोषिक भी वितरण किया जावेगा साथ ही आचार्य देव रत्नसेन सुरिश्वर द्वारा लिखित पुस्तिका नवकार गाथा का भी विमोचन किया जावेगा सात दिनों तक की गुरु भगवंत द्वारा दिया गया प्रवचनों की पर आधारित प्रश्नोत्तरी की परीक्षा 29 मई को ली जाएगी जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय योग्यता वालो को पुरस्कार दिए जावेंगे आगमी समय में शीघ्र ही जैन पाठशाला चालू करने का निर्णय आचार्य श्री के सम्मुमख लिया गया। इसमें अधिक से अधिक तन-मन-धन से लाभ लेने की बात सकल श्री संघ ने एक स्वर में की गई।
प्रवक्ता प्रकाश नागोरी ने बताया कि शिविर के दौरान सभी गुरुभक्तों ने गुरु वंदन किया जिसमे गजेन्द्र महता, राजेश जावरिया, रोशनलाल माण्डावत, निर्मल जैन, अभिषेक जैन, प्रवीण जैन, निलेश जैन, अरुण कुमार बडाला,सुनील चेलावत ने विचार व्यिक्त किए। शिविर संयोजक मोतीसिंह मेहता ने आभार जताया।