एक ही रात्रि में ट्रक चालक और बाईक सवार युवक को मिर्ची डालकर लूटा
उदयपुर। शहर की सीमा से होकर निकल रहे हाईवे पर अब आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह की ओर से शुक्रवार रात्रि में ही एक के बाद एक करते हुए दो वारदातें करते हुए एक ट्रक चालक और एक बाईक चालक को लूट लिया गया। बाईक चालक से सोने की चेन और ट्रक चालक से हजारों की नकदी लूटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वगतराम पुत्र मोतीराम लौहार निवासी बलीचा गोवर्धनविलास ने मामला दर्ज करवाया कि वह देवाली से अपनी दुकान को रात्रि में बंद कर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बलीचा में एक बाईक चालक रूकवाने पर उसने अपनी बाईक को साईड में लगाया और जैसे ही मुडा तो दूसरे बाईक पर बैठे आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्ची फैंक दी। तेज जलन होने पर वह अपनी आंखों को मसल रहा था कि आरोपी ने उसके गले में पहनी सोने की एक तोला वजनी चेन लूट ली और फरार हो गया। काफी देर तक जलन रहने के बाद जैसे-तैसे कर पानी से आंखे धोने के बाद वह गोवर्धनविलास थाने आया और मामला दर्ज करवाया।
इसी तरह सुभाष पुत्र हंसराज शर्मा निवासी कानोता चुरू ने मामला दर्ज करवाया कि वह ट्रक चालक का काम करता है। शुक्रवार की शाम को ट्रक में पाउडर भरकर वह अपने प्रतापनगर स्थित अपने कार्यालय में गया, वहां से 75 हजार रूपए नकद लिए, उसके पास 22 हजार पहले से ही पड़े हुए थे। पैसे जेब में रखने के बाद वह ट्रक बैंगलोर के लिए लेकर रवाना हो गया। हाईवे पर मेलड़ी माता के पास पीछे से तीन बाईक सवार युवकों ने ओवरटेक किया और आवाज देकर उसकी ट्रक को रूकवाया। उसने जैसे ही ट्रक को रोका और युवकों ने पास आते ही उसकी आंखों में पाउडर फैंक दिया। जिससे उसकी आंखों में तेज जलन होने लगी। इसी दौरान खलासी साईड से एक युवक अंदर घुसा और उसकी पेंट को खोलकर अंदर रखे 97 हजार रूपए नकदी निकाल लिए और फरार हो गया। आंखों की जलन समाप्त होने के बाद उसने इस बारे में अपने मालिक को सूचना दी और पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूं तो हाईवे पर रोजाना छोटी-मोटी लूट की वारदातें होती रहती है और पुलिस ऐसे मामलों की धरपकड़ भी करती है। अब आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाला एक नया गिरोह ओर हाइवे लूट वाले गिरोह में जुड़ गया है। जिसने एक ही रात्रि में दो वारदातों को अंजाम दिया है।