उदयपुर। जेईई मेन्स 2014 के शनिवार को घोषित परिणामों में उदयपुर के विद्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में केम्ब्रिज एड्युप्रिनोर्स के 106 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जो उदयपुर संभाग में सर्वाधिक है। इन सभी विद्यार्थियों ने उदयपुर से ही कोंचिंग प्राप्त की थी।
केम्ब्रिज एड्युप्रिनोर्स में पढे सेन्टपॉल स्कूल के आदित्य विक्रम ने 338 अंक प्राप्त कर संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही सेन्ट एन्थॉनी स्कुल के नयन त्रिवेदी ने 260 अंक, सेन्ट ग्रिगोरियस के स्नेहिल आमेटा ने 246 अंक, सेन्टपॉल के अरिहन्त जैन ने 231 अंक, जगदीश चारण ने 225 अंक, सेन्ट ग्रिगोरियस के प्रियंक लोढा़ ने 210 अंक, सेन्ट्रल एकेडमी, सरदारपुरा के एन्टॉन अय्यर ने 201 अंक, एमडीएस के रोहित सिंघटवाडि़या ने 198 अंक, सेन्ट्रल एकेडमी सरदारपुरा की स्वर्णिका अग्रवाल ने 194 अंक व सेन्ट एन्थॉनी के सर्वेश व्यास ने 191 अंक प्राप्त किये। इस वर्ष केम्ब्रिज एड्युप्रिनोर्स के एलिट सिस्टम से सर्वाधिक विद्यार्थियों का जेईई मेन्स की प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है।