udaipur. गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में बुधवार को हुए रंगारंग कार्यक्रम पनिहारिन में तीसरे दिन सांस्कृातिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन गुरु नानक संस्थान के सचिव अमरपालसिंह पाहवा ने किया। प्रवक्ता अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. संगीता माथुर के नेतृत्वा में छात्राओं ने प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। एकल गान, समूह गान, एकल लोक नृत्या एवं समूह लोक नृत्य पाश्चात्य नृत्य प्रतियोगिताएं हुई। छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर लोक कलाओं को जीवंत किया। कार्यक्रम का समापन 23 दिसम्बर को होगा। अंतिम दिन मिस पनिहारिन का चयन किया जाएगा। साथ ही प्रतिभागी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
udaipur news
udaipurnews