विवाहिता की मौत पर परिजनों ने की मारपीट
उदयपुर। महाराणा भूपाल चिकित्साालय में मंगलवार सुबह महिला मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु। हो जाने के बाद उसके परिजनों एवं रेजीडेंट चिकित्साक के बीच मारपीट हो गई। रेजीडेंट चिकित्स क अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए गए।
जानकारी के अनुसार सिलावटवाड़ी निवासी रेशमा पत्नील अशफाक की तबियत खराब होने पर सोमवार शाम उसे एमबी चिकित्साीलय में भर्ती करवाया गया। रात में महिला की तबियत ज्याादा खराब हो गई। परिजनों का आरोप है कि रेजीडेंट चिकित्सकों ने वरिष्ठ चिकित्सक को नहीं बुलाकर अपने स्त र पर उपचार करना शुरू कर दिया। तबियत और बिगड़ती चली गई। सुबह करीब साढ़े चार बजे उसने दम तोड़ दिया। मरीज के आक्रोशित परिजनों ने वार्ड में मौजूद रेजीडेंट डॉ. श्रुति अग्रवाल से हाथापाई कर दी। श्रुति ने अन्य रेजीडेंट चिकित्सकों को बताया। मौके पर खासे रेजीडेंट एकत्रित हो गए।
फिर रेजीडेंट चिकित्सकों ने परिजनों के साथ मारपीट कर दी। श्रुति ने रेशमा के परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित मारपीट का मामला दर्ज कराया। उधर अशफाक ने दर्ज मामले में बताया कि रात को उसकी पत्नी की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उसकी बहन ने कई बार नर्स व डॉक्टर को बुलावा भेजा और सीनियर चिकित्सक को बुलाने को कहा लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। उधर जैसे ही रेजीडेंट चिकित्सक हड़ताल पर गए, तुरंत सीनियर चिकित्सकों को बुलवाया गया और राउण्ड द क्लॉक उनकी ड्यूटी लगाई गई।