उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या द्वारा वर्ष भर आयोजित किये गये समाज सेवा के कार्यो पर तैयार किये गये वार्षिकांक का विमोचन आज मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने कहा कि रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या का वार्षिकांक एक उपयोगी डॉक्यूमेंट है जिसमें वर्षभर की गतिविधियों का विवरण समाहित है। यह एक ऐसा डॉक्यूमेन्ट है जो दूसरों को भी समाज सेवा करने की प्रेरणा देता है। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या के सदस्यों ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और उन्हे एक सच्चा समाज सेवक बनने की ओर अग्रसर करता है। पढ़ाई के साथ-साथ ही विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके।
रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या के अध्यक्ष महीपाल सिंह चौहान ने रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के सर्विस प्रोजेक्ट के तहत संचालित होने वाले रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या की स्थापना रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की पूर्व अध्यक्ष रोटे. डॉ. सीमा सिंह के अध्यक्षीय काल (2002-03) में की गई। इसका मुख्य उद्धेश्य विद्यार्थियों में सामुदायिक सेवा के साथ-साथ नेतृत्व गुणों का विकास करना व उनके व्यवहारिक कौशल को बढ़ाना है। स्थापना से अब तक लगातार १२ वर्षों से सामाजिक सेवा में अपना योगदान दे रहा है। रोटेरेक्ट क्लब में 18 से 30 आयुवर्ग के छात्रा-छात्राऐं सदस्य होते है। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या में प्रतिवर्ष प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या का बोर्ड बनाया जाता है। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद की रस्म सचिव परिचय शर्मा ने अदा की।