उदयपुर। ठेला एवं फुटपाथ व्यवसायियों को बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए उनके स्थान से बेदखल नहीं करने एवं उनके सामान व ठेले जब्त नहीं करने के न्यायालय के आदेश पर उदयपुर के ठेला व्यवसायियों में खुशी लहर दौड़ गई। उन्होंने चेतक सर्कल पर सभी लोगों को मिठाई खिला अपनी खुशी व्यक्त की।
चेतक सर्कल ठेला यूनियन के अध्यक्ष विजय खत्री ने बताया कि यूनियन की ओर से माकपा पार्षद राजेश सिंघवी द्वारा न्यायालय में वाद दायर करने पर उनका अभिनन्दन किया गया। पार्षद सिंघवी ने कहा कि यह बडी अजीब स्थिति है कि इस देश में कानून लोगू होने के बावजूद भी वास्तविकता में प्रशासन की मानसिक स्थिति उन कानूनों को लागू करने की नहीं रहती है और इस कारण से न्यायालय की शरण लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के इस आदेश से ठेला व्यवसायियों में आत्मसम्मान बढ़ेगा और उनको मजबूती मिलेगी।
एडवोकेट अरूण व्यास ने कहा कि ठेला व्यवसायी हमारे देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार स्तम्भ होने के साथ हमारी संस्कृति की भी रक्षा करता है, लेकिन उनके साथ राजनीति एवं प्रशासन द्वारा अपमानजनक व्यवहार इस लोकतंत्र की व्यवस्था के लिए भी खतरा है। इस अवसर पर रमेश नंदवाना, ठेला यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल खोखावत, चेतक सर्कल ठेला यूनियन के जय कुमार बलेचा, मोहिनी माली, महेन्द्र कुमार खटीक, सुरेश साहू, देवीलाल खटीक, रमेश साहू, रमेशसिंह आदि मौजूद थे।