उदयपुर। उदयपुर की नाट्य संस्था “नाट्यांश” द्वारा शहर के लोगों में से रंगमंच के लिए समुचित कलाकार तराशे जाएंगे। इसके लिए तीन हफ़्तों की थिएटर कार्यशाला ‘तराश’ 8 जून से शुरू होगी। रंगमंच से जोड़ने के मद्देनजर इस कार्यशाला के लिए कोई उम्र सीमा नहीं रखी गई है।
संयोजक अशफाक़ नूर खान ने बताया कि नाट्यांश एवं कॉलेज ऑफ म्यूजिक, सीपीएस के तत्वावधान में कार्यशाला सीपीएस स्कूल भूपालपुरा में 8 जून से शुरू होगी। कार्यशाला में थिएटर गेम्स के जरिये व्यक्तित्व विकास, बॉडी मूवमेंट, आत्मविश्वास, आत्म विकास, संघ भावना, नेतृत्व, चरित्र विकास आदि सिखाए जाएंगे। कार्यशाला ‘तराश’ के सभी नामांकित छात्रों को अंत में भागीदारी का एक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। ‘तराश’ का समापन नाट्यांश द्वारा निर्देशित नाटक से 29 जून को किया जाएगा।