बडी़सादडी़ जैन मित्र मण्डल का वार्षिक स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
उदयपुर। बडी सादडी जैन मित्र मण्डल का वार्षिक स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को यहां नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में हुआ। सम्मेलन में वरिष्ठजनों, तपस्वियों, रक्तदाताओं एवं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
समारोह में प्रतिभाओं व वरिष्ठजनों के सम्मान के बीच वरिष्ठजनों एवं प्रमुख समाजसेवियों व भामाशाहों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्ताव भी रखा कि वे एतिहासिक नगरी बडी़सादडी़ को एक पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करें। इस पर सभी उपस्थितजनों ने जोरदार समर्थन किया और उक्त मांग व प्रस्ताव को सरकार तक पहुंचाने का संकल्प लिया। अतिथि नगर निगम महापौर रजनी डांगी ने कहा कि बडी सादडी जैन मित्र मण्डल द्वारा जो सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं वह सराहनीय कार्य हैं। ऐसे प्रयासों से समाज को नई दिशा मिलेगी और विकास भी होगा। महापौर ने युवाओं का आव्हान किया कि वे स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लें और समाज व देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करें। मित्र मण्डल की ओर से समाज के वरिष्ठजनों, तपस्वियों व प्रतिभाओं को सम्मानित कर समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है, जो वास्तव में ए• बडी उपलब्धि है। मुख्य अतिथि एवं बडीसादडी विधाय• गौतम दक ने बडीसादडी जैन मित्र मण्डल के पदाधिकारियों व उनकी कार्यकारिणी के कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मित्र मण्डल वास्तव में पूरे तन-मन और धन के साथ समाज विकास में जुटा है। इसके इन्ही प्रयासों का परिणाम हैं कि आज बडीसादडी मूल का समाज का व्यक्ति चाहे वह उदयपुर में रहता हो या फिर देश के अन्य शहरों में उसने बडीसादडी का नाम रोशन ही किया है। उन्होने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का समय-समय सम्मान किया जाना चाहिए ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिलता रहे।
ये हुए अलंकृत व पुरस्कृमत : समाज भूषण अलंकरण प्रमुख समाजसेवी शांतिचन्द मेहता, समाज विभूति रोशनलाल मोगरा, समाज रत्न गणेशालाल मुणेत, समाज गौरव जीवनसिंह कंठालिया, समाज निधि अरूण पितलिया, युवा गौरव अलंकरण मुकेश जारौली और राकेश मेहता, आदर्श दम्पती अलंकरण मनोहरसिंह झंकारदेवी मोगरा, सेवाश्री सम्मान बसंतीलाल गदिया, प्रफुल्ल मेहता तथा वृद्वजन सम्मान कमला देवी दक, गणेशबाई मेहता, शांता देवी जारौली, तपस्वी सम्मान हिमांशु मुणेत, विनोदनी मुणेत, किरण मेहता, शांता देवी जारौली, मीरा मेहता, कांता मेहता, मंजुलता मोगरा, संगीता नलवाया, कुसुम बाबेल, छाया मेहता और मोनि•ा मोगरा पुरस्कृत हुए। इसी तरह विद्याश्री गर्वित मेहता, क्षिप्रा मोगरा, विभा मेहता, हिमानी पटवा, नेहा नागौरी, शालू पामेचा, सरिता मेहता, खुशबु सामोता, नितेश कंठालिया, पियुष मेहता, शिल्पा पोमचा एवं अंकित नलवाया को सम्मानित किया गया। विद्या रत्न अलं•रण पीसी कंठालिया को दिया गया। पीसी कंठालिया एवार्ड- वैभव मेहता, मंयक मेहता और चारूल मेहता को दिया गया। इस अवसर पर विगत दिनो महिला दिवस पर आयोजित कार रैली एवं झांकी सजाओ प्रतियोगिता में मण्डल की महिला प्रकोष्ठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने एवं समय-समय पर आयोजित रक्तदान में स्वैच्छि• रक्तदान •रने वाले 18 जनों का भी समारोह में सम्मानित किया गया। सभी को उपरणा, शॉल, माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। पीसी कंठालिया एवार्ड के तहत छात्रों को पांच-पांच हजार रूपये के चैक प्रदान किए गए।
प्रारंभ में मित्र मण्डल के अध्यक्ष श्याम नागौरी, उपाध्यक्ष यशवंत आंचलिया, सचिव अरविन्द जारौली, कोषाध्यक्ष दिनेश पटवा एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुष्पा मारू ने अतिथियों का तिलक, माला, पगडी़, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सचिव अरविंद जारौली ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। अध्यक्ष श्याम नागौरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन कपिला कंठालिया व मुकेश मोगरा ने किया। समारोह में कोषाध्यक्ष दिनेश पटवा, फतहसिंह मेहता, हरिसिंह कंठालिया, मोतीलाल सामोता, जितेन्द्र आंचलिया, केएस मोगरा, हरिसिंह मोगरा, विनोद गदिया, कारूलाल गदिया, रमेश मारू, उर्मिला नागौरी, पुष्पा मारू, चंदा पटवा, सुनील मेहता, प्रवीण गदिया, संजीव जैन, प्रमोद नलवाया, उम्मेद कंठालिया, अशोक मेहता, दिलीप कंठालिया, प्रकाश मेहता, निर्मल नागौरी, प्रसन्न लसोड़, अशोक कांठेड़ सहित करीब समाज के सैंकडों लोग मौजूद थे।