समर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2014 : ग्वालियर व बीएन क्रिकेट एकेडमी ने जीते मुकाबले
उदयपुर। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में राज्यस्तरीय समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता 2014 में रविवार को हुए एकतरफा मुकाबले में वंडर क्रिकेट एकेडमी ने राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी को 112 रनों की हार देकर रौंद दिया। शनिवार को खेले गए मैचों में ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी ने राजवाड़ा आमेट को 47 रनों से तथा बीएन क्रिकेट एकेडमी ने कूह स्पोर्ट्स एकेडमी को 6 विकेट से हाराया।
रविवार सुबह पहले मैच में वंडर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस रन प्रति ओवर के हिसाब से 203 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया। यह टूर्नामेंट में किसी भी टीम की ओर से बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 19.2 ओवर में मात्र 91 रनों पर ढेर हो गई। उसे 112 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। रजत छापरवाल ने पहले तो 29 गेंदों में धुंआधार 42 रन बनाए, फिर 2.2 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटके, इस हरफनमौला प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ दी मैच चुना गया।
इससे पहले शनिवार शाम 5 बजे दिन का दूसरा मैच ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी व राजवाड़ा आमेट के बीच खेला गया। ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ग्वालियर ने 20 ओवर खेलकर 6 छक्कों व 13 चौकों की सहायता से 135 रन बनाए। जवाब में राजवाड़ा आमेट की टीम 15.3 ओवर में 88 रन ही बना सकी और 47 रन से मैच हार गई। ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी के पंकेश ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसे मैच ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया। दिन का तीसरा मैच रात आठ बजे से दूधिया रोशनी में कूह स्पोर्ट्स एकेडमी व बीएन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। कूह स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया। कूह स्पोर्ट्स एकेडमी ने 20 ओवर में 122 रनों का लक्ष्य रखा। लगभग 6 रन प्रति ओवर की दर से रनों की दरकार को पूरा करते हुए बीएन क्रिकेट एकेडमी ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बीएन के संजय ने 39 बॉल पर 51 रन की पारी खेलने के अलावा 3 विकेट भी लिए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन पर उसे मैन ऑफ दी मैच चुना गया। मेन ऑफ दी मैच और डे पुरस्कार के प्रायोजक गौरव ओसवाल थे। मिराज ग्रुप के प्रबंधक प्रकाश पालीवाल ने खिलाड़ियों को ये पुरस्कार दिए।
आज इनके बीच होंगे मुकाबले : सोमवार को पहला मैच एसएनबी क्रिकेट एकेडमी व रेडनाइट्स कुंभलगढ़, दूसरा मैच राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी व बेस क्रिकेट एकेडमी तथा तीसरा मैच मिराज ऑल स्टार व उदयपुर रॉयल्स के बीच होगा।