16 जून को पं. नागर की जयंती
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक मनीषी पं. जनार्दराय नागर की 103 वीं जयंती सोमवार को शिक्षा पर्व के रूप में मनाई जाएगी। जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह को मनीषी पं. जनार्दनराय नागर संस्कृरति रत्नम से पुरस्कृ्त किया जाएगा।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि 16 जून को सुबह 10.30 बजे प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में समारोह होगा। भारतीय कला संस्कृति एवं भाषा को संरक्षित करने एवं विरासत को बचाने में अतुलनीय योगदान देने हेतु प्रथम जनार्दनराय नागर संस्कृति अलंकरण समर्पण पुरस्कार से मुख्यय अतिथि के रूप में मौजूद जोधपुर के महाराजा गजसिंह को नवाजा जायेगा। सम्मान के तहत प्रतीक चिन्ह, उपरण, सम्मान पत्र, पगड़ी एवं 51 हजार रूपये नकद देकर सम्मान किया जायेगा। साथ ही जनुभाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान तथा पौधा रोपण भी किया जाएगा। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि अध्यक्षता कुलाधिपति प्रो. बी. एस. गर्ग करेंगे। विशिष्टय अतिथि उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चितौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी एवं राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़ होंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद अर्जुनलाल मीणा, हरिओम सिंह राठौड़ एवं सीपी जोशी का भी सम्मान किया जायेगा।