राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी व उदयपुर रॉयल्स ने भी जीते मैच
समर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट
उदयपुर। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को को हुए पहले मैच में एसएमबी क्रिकेट एकेडमी अहमदाबाद ने कुंभलगढ़ रेडनाइट को 178 रनों के बड़े अंतर से हराया। मंगलवार को बीएन क्रिकेट एकेडमी ने एसएमबी को 59 रनों से हराकर एक दिन पहले मिली इस बड़ी जीत को फीका कर दिया। अन्य मैच में राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी ने बेस क्रिकेट एकेडमी को तथा उदयपुर रॉयल्स ने मिराज ऑल स्टार को हराया।
सोमवार सुबह पहले मैच में कुंभलगढ़ रेडनाइट ने टॉस जीतकर पहले एसएमबी क्रिकेट एकेडमी को खेलने के लिए आमंत्रित किया। इसका भरपूर फायदा उठाते हुए एसएमबी ने 20 ओवर में 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में कुंभलगढ़ रेडनाइट ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। पूरी टीम 7 ओवर में टूर्नामेंट के न्यूनतम स्कोर 20 रन पर सिमट गई। उसे 178 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 4 ओवर में आठ रन देकर 4 विकेट लेने वाले हरि को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।
दिन के दूसरे मैच में राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी ने बेस क्रिकेट एकेडमी के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। जवाब में बेस क्रिकेट एकेडमी करीबी मैच में 89 रन ही बना सकी। 23 गेंद पर 31 रन बनाने व 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लेने वाले कविश को मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया। दिन के तीसरे मैच उदयपुर रॉयल्स ने मिराज ऑल स्टार के खिलाफ टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 149 रन बनाए। जवाब में मिराज ऑल स्टार की टीम 104 रनों पर आउट हो गई। उसे 45 रनों की हार मिली। मंगलवार को पहले मैच में बीएन क्रिकेट एकेडमी ने एसएमबी क्रिकेट एकेडमी के सामने टॉस जीतकर पहले खेलकर 150 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएमबी की टीम 91 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुदित ने 26 रन की उल्लेखनीय पारी खेलने के अलावा 7 रन खर्च कर 2 विकेट लिए, जिन्हें मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को दिए जा रहे मैन ऑफ दी मैच और डे पुरस्कार के प्रायोजक गौरव ओसवाल हैं।
आज इनके बीच होंगे मुकाबले : बुधवार को पहला मैच सुबह साढ़े छह बजे डिसाइड वंडर एकेडमी व राजवाड़ा आमेट, दूसरा मैच शाम पांच बजे राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी व यंग फ्रेंड्स दिल्ली, तथा तीसरा मैच रात आठ बजे एसएमबी क्रिकेट एकेडमी व कूह स्पोर्ट्स के बीच होगा।