राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी यंग फ्रेंड्स दिल्ली से परास्त
समर ट्राफी क्रिकेट का फाइनल कल
उदयपुर। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में स्टेट लेवल समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दिल्ली की यंग फ्रेंड्स क्लब ने लगातार जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए बेस क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया। इससे पहले बुधवार को हुए मैच में एसएमबी क्रिकेट एकेडमी अहमदाबाद ने कूह स्पोर्ट्स को मात दी। यंग फ्रेंड्स क्लब ने राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी के सामने भी जीत हासिल की।
गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे शुरू मैच में बेस क्रिकेट एकेडमी ने यंग फ्रेंड्स क्लब दिल्ली के सामने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय किया, लेकिन वह 19 ओवर में 90 रन का सामान्य स्कोर ही बना सकी। जवाब में यंग फ्रेंड्स क्लब ने सिर्फ 12.4 ओवर में ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। गौरव को 4 ओवर में दो मैडन करने व 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ दी मैच चुना गया। बुधवार शाम को दिन का दूसरा मैच में यंग फ्रेंड्स क्लब दिल्ली व राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले खेलकर 20 ओवर में 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग फ्रेंड्स क्लब की टीम ने 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ही मैच जीत लिया।
सिकंदर ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लेने के अलावा 31 रनों की उपयोगी पारी भी खेली, जिसे मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया। दिन का तीसरा मैच एसएमबी क्रिकेट एकेडमी अहमदाबाद व कूह स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। कूह स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 133 रन बनाए। एसएमबी ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। आकाश मखिजा को 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाने व 30 रन बनाकर ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को दिए जा रहे मैन ऑफ दी मैच और डे पुरस्कार के प्रायोजक गौरव ओस्तवाल है।
आज दोनों सेमीफाइनल, कल फाइनल : शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल गु्रप ए और बी के विजेता के बीच तथा दूसरा गु्रप सी व डी के विजेता के बीच खेला जाएगा। तीसरी व चौथी पोजिशन के लिए सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के बीच मुकाबला शनिवार शाम पांच बजे होगा। सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीमों के बीच शनिवार रात आठ बजे से फाइनल खेला जाएगा।