उदयपुर। गत 9 जून को गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में टेक्नो मोटर्स के आगे एक युवक की बाइक पर सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसकी रैकी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला नरेश हरिजन और प्रवीण पालीवाल की गैंगवार का है।
पुलिस अधीक्षक अजयपालसिंह लाम्बा ने बताया कि नरेश हरिजन व प्रवीण पालीवाल में जमीनी विवाद को लेकर कई दिन से रंजिश थी। इसके चलते प्रवीण पालीवाल ने फरवरी में अपने आदमियों से इसवाल की ओर नरेश हरिजन के साथ मारपीट करवाई। नरेश ने रंजिश को बढा़वा देते हुए व अपने साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए होली के दिन शास्त्री सर्कल पर अपने आदमियों से प्रवीण पालीवाल की गोली मारकर हत्या करवा दी। चूंकि नरेश व उसके साथी दलपतसिंह, साहिल हरिजन, करणसिंह, चंचल जैन उर्फ महाराज, भारतनाथ, विजय रावल, सुभाष लोहार एवं किशन खटीक इस मामले में न्यायिक अभिरक्षा में हैं। मृतक अजय उर्फ अज्जू पूर्बिया घटना के वक्त से ही उदयपुर से बाहर था जो अभी 10-15 दिन पहले ही उदयपुर आया था। प्रवीण पालीवाल की हत्या का बदला लेने के लिए प्रवीण वसीटा, लखन वसीटा, पुष्कर यादव, जगत पालीवाल व अन्य ने नरेश हरिजन के अजीज मित्र अजय पूर्बिया की षडयंत्रपूर्वक 9 जून को बलीचा बाईपास पर खाना खाने जाते समय शंकर फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) के सामने रोड पर प्रवीण वसीटा व उसके साथियों ने घेराबन्दी कर गोली मार दी जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हनुमान प्रसाद मीणा एवं वृताधिकारी गिर्वा दिव्या मित्तल के निर्देशन में गोवर्धन विलास थानाधिकारी नरपतसिंह एवं उपनिरीक्षक मदनलाल की अलग अलग टीमें गठित की। इन्होंनने रविवार को प्रतापनगर क्षेत्र से अजय पूर्बिया की रैकी करने वालों में शामिल घाणेराव की घाटी निवासी जगत पुत्र बिहारीलाल पालीवाल तथा चमनपुरा निवासी पुष्करलाल पुत्र वेणीराम यादव को गिरफ्तार किया।