udaipur. भाजपा किसान मोर्चा की बुलाई गई महापंचायत में मंच से भाजपा के एक धडे़ ने सरकार को जमकर कोसा वहीं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया की कमी भी अखरी। जिले भर से पांच हजार से अधिक किसानों के आने का दावा करने वाले मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना था कि आठ हजार किसान महापंचायत में पहुंचे। मंच से भाजपा की राष्ट्रीाय महासचिव किरण माहेश्वहरी, पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट, पूर्व सांसद धनसिंह रावत, पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डषर, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री दीपेन्द्रम कंवर, पूर्व जिलाध्यसक्ष ताराचंद जैन, अर्जुनलाल मीणा, गौतमलाल मीणा, दिनेश माली आदि ने संबोधित किया। वक्तानओं ने कहा कि घोषित होने के बावजूद बिजली की अघोषित कटौती से किसान परेशान है। भले ही चार घंटे करें लेकिन नियमित और तय समय पर हो ताकि किसान अपने नियमित काम कर सके। वक्ता।ओं ने खाद दरों में हुई वृद्धि भी वापस लेने की मांग करते हुए कर्नाटक की तरह राजस्थाकन में भी अलग से कृषि बजट पेश करने का सुझाव दिया ताकि 80 प्रतिशत से अधिक जनता के गांवों में रहने की बात साबित हो। जमीन और गांव से जुडे़ हर पार्टी के नेताओं को साथ लेकर नीति बनाने की मांग भी की गई। साथ ही समर्थन मूल्यम के बजाय लागत मूल्य की घोषणा करने की मांग की गई। सलूम्बोर, सराड़ा, वल्लसभनगर, लसाडि़या में फसल खराबे के मुआवजे अब तक नहीं मिलने पर रोष जताया गया।
बुलाया नहीं या आए नहीं
महापंचायत में शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया के नहीं होने पर चर्चा रही। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेशाध्याक्ष, किसान मोर्चा, मण्डाल सहित हर स्तुर के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया था। शहर विधायक को भी कार्यक्रम में आना चाहिए था लेकिन वे नहीं आए। उनका कद वरिष्ठस नेताओं के बराबर हो गया है इसलिए अब उन्हें। मार्गदर्शी की भूमिका में पार्टी में रहना चाहिए।
udaipur news
udaipurnews