भारी जाब्ता तैनात, समुदाय विशेष के दो युवकों को किया गिरफ्तार
उदयपुर। उदयपुर के सराड़ा थाना क्षेत्र के चावण्ड कस्बे में समुदाय विशेष के दो युवकों द्वारा एक किराणे की दुकान पर जाकर सेल्समेन के साथ मारपीट करने के बाद कस्बे में तनाव का माहौल हो गया। एक पक्ष की ओर से दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। माहौल की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ आस-पास के थानों का जाब्ता भेजा और समझाईश की। इधर इस मामले में पुलिस ने समुदाय विशेष के दो युवकों को हिरासत में लिया है और मामले को शांत किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चावण्ड कस्बे में एक जैन मंदिर के पीछे कालूलाल तेली की मातेश्वरी किराणा स्टोर के नाम से दुकान स्थित है। इस दुकान पर मंगलवार दोपहर को समुदाय विशेष के दो युवक आए और जिसमें से एक युवक ने शराब पी रखी थी। इस युवक ने आते ही सेल्समेन से गुटखा मांगा। गुटखा देने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी दोनों युवकों ने इस सेल्समेन के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही दुकान में रखा सामान भी बिखेरना शुरू कर दिया। मारपीट और सामान बिखेरने के बाद दोनों युवक वहां से भाग गए। इस घटना के बाद सेल्समेन ने इस बारे में अपने मालिक को बताया। जिससे मौके पर मालिक भी आ गया। वहीं आस-पास के अन्य दुकानदार भी एकत्रित हो गए।
इस घटना के विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करनी शुरू कर दी और एक चौराहे पर एकत्रित होना शुरू हो गए। इधर पुलिस को सूचना मिली कि दो समुदाय विशेष युवकों द्वारा दूसरे समुदाय के युवकों के साथ मारपीट करने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो रहा है और दोनों गुटों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस सूचना पर सराड़ा थानाधिकारी शिवलाल ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और दल-बल के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सराड़ा अजय भागर्व भी मौके पर पहुंचे और आस-पास के थानों का जाब्ता बुला लिया। मौके पर सराड़ा के साथ-साथ सेमारी, टीड़ी, परसाद, ऋषभदेव थानों के अधिकारियों को जाब्ते के साथ बुलाया, इसके साथ ही एम.बी.सी. और कंट्रोल रूम का जाब्ता भी मौके के लिए रवाना कर दिया। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हनुमान प्रसाद मीणा ने भी अधीनस्थ अधिकारियों को चावण्ड में शांति बनाने के लिए निर्देश दिए।
मौके पर गए जाब्ते ने एक जगह एकत्रित हो रहे लोगों से घटनाक्रम के बारे में पूछा। पुलिस दुकानदारों से समझाईश की और तत्काल ही आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर दबिश देनी शुरू कर दी। इधर पुलिस ने इस मामले में मारपीट और दुकान में तोडफ़ोड़ कर भागने वाले दो युवकों को डिटेन कर लिया और थाने पर लेकर आ गई। समाचार लिखे जाने तक चावण्ड कस्बे में शांति का माहौल बना हुआ है और भारी पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया है।
कस्बे में गश्त पर पुलिस जाब्ता
इधर पूरे कस्बे में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है। दोनों आरोपियों को डिटेन करने के बाद दूसरे समुदाय के लोग शांत हुए। इसके बाद माहौल के शांत होने के बाद भी पुलिस का जाब्ता लगातार कस्बे में गश्त कर रहा है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।