गत दिनों देबारी में हुई थी हत्या
उदयपुर। शहर के समीप देबारी में रास्ता विवाद को लेकर एक युवक पर तलवारों से हमला कर जान से मारनें के मामले में फरार चल रहे दो आखिरी आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उप अधीक्षक गोवर्धनलाल ने बताया कि गत 31 मई को प्रतापनगर थाना क्षेत्र में लाडिय़ां खेड़ा निवासी मांगीलाल (30) पुत्र भाना रेबारी अपने भाई रामलाल और एक मित्र बालू उर्फ वालूलाल पुत्र बद्रीलाल के साथ बाईक पर सवार होकर शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में लाडिय़ों का खेड़ा निवासी शंभू पुत्र नाथा रेबारी, गौतम पुत्र शंकर रेबारी, लाला पुत्र शंभू रेबारी, उदा पुत्र रामा रेबारी, अर्जुन पुत्र संग्राम रेबारी, मुकेश पुत्र जवाना रेबारी, मदन पुत्र हजारी रेबारी, हिरा पुत्र नाथ रेबारी, गोविन्द पुत्र बिजली रेबारी ने इन्हें रोककर इनके साथ मारपीट करते हुए तलवारों से हमला कर दिया। जिससे मांगीलाल की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने शंभू, मुकेश, मदन रेबारी गौतम रेबारी, अर्जुन रेबारी, गोविन्द रेबारी, लाला और उदा रेबारी को गिरफ्तार कर लिया था। मामले के दो अभियुक्त लाडिय़ां खेड़ा निवासी हिरा पुत्र नाथू रेबारी और खादरा डबोक निवासी फतेहसिंह पुत्र भूरसिंह फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है।