उदयपुर। चारों ओर साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। अपना घर हो या कोरपारेट ऑफिस, होटल हो या हॉस्पिटल, विद्यालय हो या विश्वविद्यालय या फिर गंगा। सभी की साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। इन सभी को संक्रमणमुक्त रखने या प्रदुषणरहित रखने के लिए हरसंभव उपाय किये जा रहे है।
इन सभी को स्वच्छ एवं हाईजिनिक रखने के लिए जर्मनी की बुजि़ल कम्पनी के साथ भारत की रोज़ारी कम्पनी ने करार कर क्लिंनिग उत्पादों की एक लम्बी श्रंखला उत्पादित की है, जिनके बारे में आज यहां होटल टुलिप में आयोजित एक सेमीनार में होटल, हॉस्पिटल, एयरपोर्ट अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
बुजि़ल रोज़ारी कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक सुमित वर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी के पास इस प्रकार के अनेक प्रोडक्ट है जिनके जरीये हम हर उस स्थान को साफ एवं हाईजिन रख सकते है जहंा पर संक्रमण होने का खतरा रहता हो। कम्पनी के क्लिनिंग उत्पादों का छिडक़ाव कर स्वाईन फ्लू व बर्ड फ्लू को भी नियंत्रित किया जा सकता है। कम्पनी द्वारा निर्मित सभी उत्पाद भारत में ही तैार होते है न कि आयात, ताकि देश की विदेशी मुद्रा को बचाया जा सके,देश में ही रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होनें बताया कि कम्पनी ने 2020 तक भारत को विश्व स्तरीय क्लिनिंग एवं हाइजिनिक बनाने का लक्ष्य तय किया है।
बुजि़ल कम्पनी के निदेशक हेराल्ड हेन्डल ने बताया कि कम्पनी ने भारत में जन-जन तक इन उत्पादों को पहुंचाने के लिए हर स्थान पर डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त कर रखे हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में है। कम्पनी को ग्लोबल जर्मनी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। कम्पनी ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण में काम आने वाले क्लिनिंग उत्पाद तैयार कर रखे है। कम्पनी को विश्वस्तरीय मान्यता प्राप्त डीवीजी, वीएएच, इकोलेबल सर्टिफिकेशन भी मिले है।
उदयपुर में कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रकाश डायकेम के प्रोपायटर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उदयपुर में विदेशी पर्यटकों की बढ़ती आवक को देखते हुए विदेशियों को हर स्थल क्लीन एवं हाईजेनिक चाहिये। ऐसे में कम्पनी के उत्पादों की महत्ता बढ़ जाती है। इन क्लिनिंग उत्पादों से होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पीटल, कोरपोरेट ऑफिस, घर के किचन को साफ सुथरा तो रख ही सकते है साथ ही मार्बल, ग्रेनाईट, सेण्डस्टोन की मेन्टनेन्स भी की जा सकती है।