नेपाल के राजदूत व वाणिज्य मंत्री रवाना
उदयपुर। नेपाल और राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साहित्य कला विकास मंच नई दिल्ली एवं नेपाली दूतावास के सहयोग से प्रोग्राम कोर्डिनेटर एवं पत्रकार रुचि सिंह के नेतृत्व में होटल ट्राइडेंट में हुए डेस्टिनेशन नेपाल सेमिनार का आयोजन किया गया। पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ दोनों देशों में व्यापार, संस्कृति को भी बढ़ावा मिले।
भारत में नेपाली राजदूत चार्ज डी. अफेयर के. पी. धाकल, इकोनोमिक्स मिनिस्टर बी. पी. लामस, जीना अधिकारी अटैची, प्रोग्राम कोर्डिनेटर एवं पत्रकार रूचि सिंह क्षेत्रीय महासंघ के रावत मनोहरसिंह कृष्णावत ने उदयपुर के जिला अधिकारी आशुतोष पेंढणेकर से मुलाकात कर नेपाल और उदयपुर के बीच पर्यटन संबंधों में नया आयाम स्थापित हो। अतः नेपाली राजदूत के. पी. धाकल, इकोनोमिक्स मिनिस्टर बी. पी. लामसल एवं जिला अधिकारी राजस्थान टूर्स के महाप्रबंधक फारूक कुरैशी ने कई परियोजना पर चर्चा की।
मीडिया से बातचीत के संदर्भ में राजपूत के. पी. धाकल ने बताया कि नेपाल में 18 प्रतिशत टूरिस्ट भारत से आते है। दोनों देशों में टूरिज्म बढ़े, इसी उद्देश्य से सेमीनार का आयोजन किया गया है। इकोनोमिक्स मिनिस्टर ने कहा कि जब भी राजस्थान में टूरिज्म के विषय में कार्यक्रम होंगे, नेपाल भी उस टूरिज्म मेले में भाग लेगा।
प्रोग्राम कोर्डिनेटर रूचि सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग, होटल एसोसियेशन, टूर्स व ट्रेवल एसोसियशन के सदस्यों से बातचीत करके एक नई गाइड लाइन तैयार करके राजस्थान एवं नेपाल के बीच टूरिज्म एक्सचेंज की नई शुरूआत होगी। इसी संदर्भ में नेपाल एम्बेसी नई दिल्ली द्वारा नेपाली राजदूत एवं इकोनोमिक्स मिनिस्टर ने उदयपुर के जिला प्रोग्राम कोर्डिनेटर रूचि सिंह जिला कलक्टर, होटल एसोसियेशन के प्रेसीडेन्ट विश्वविजय सिंह, खेल एजेन्ट एसोसियेशन के प्रेसीडेन्ट मुकेश टिक्कू, राजस्थान टूर्स के जनरल मैनेजर एवं खेल एजेन्ट के वाइस प्रेसिडेन्ट फारूख कुरैशी, राजस्थान टूरिज्म की डिप्टी डायरेक्टर सुमिता सरोज, एवं रावत मनोहर सिंह कृष्णावत को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम कोर्डिनेटर रूचि सिंह पत्रकार एवं समाजसेविका ने साहित्य कला विकास मंच की तरफ से जिला कलक्टर को सम्मानित किया गया।