उदयपुर। भारतीय लायंस परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में छाछ वितरण के साथ आयोजित शाकाहार और स्वस्थ शरीर विषयक प्रतियोगिता में आज नरेन्द्रसिंह शक्तावत प्रथम व संजय कुमार बुनकर द्वितीय रहे। मुख्य अतिथि रतनलाल यादव व विशिष्ठ अतिथि मेल नर्स अजित कुमार जैन ने विजेताओं को पुरूस्कृत किया।
प्रथम विजेता नरेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां पाश्चात्य देशों में शाकाहार को अब प्राथमिकता दी जा रही है वहीं भारतीय शुद्ध शाकाहार से दूर होते जा रहे है। पाश्चात्य देशों के लोग अब समझ चुके है कि शाकाहार में दीर्घायु रहने की शक्ति निहित है। संजय कुमार बुनकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि परिसंघ द्वारा लगाये गये काउन्टर पर प्रतिदिन 200 लीटर दूध की नि:शुल्क छाछ वितरीत की जा रही है। गर्मी एंव उमस के इस मौसम में यह शीतल पेय जनता को काफी लाभ प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर इन्दरसिंह मेहता, विजय सेठिया, सत्यनारायण गुप्ता, कविता भण्डारी, नरेन्द्र गौड़, चेतना जानी, भूपेन्द्र सिंह खमेसरा, सुनील चित्तौड़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।