प्रतिभाओं का किया सम्मान, जमकर नाचे टॅापर्स
आदित्य विक्रम का अखिल भारतीय स्तर पर 317 वां रैंक
उदयपुर। लेकसिटी के IIT JEE 2014 में सफलता प्राप्त छात्रो का केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स की ओर से गुरूवार को सम्मान किया गया इस मौके पर बाजी मारने वाले विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इनका सम्मान : आदित्य विक्रम (सेन्ट पॉल) 317 वीं रैंक को पुरूस्कार व 30000 रूपये नकद, दीप्ती रंजन साहु (ओबीसी) 95 वीं रैंक पुरस्कार व 20000 रूपये नकद, अर्नव 1595 वीं रैंक को पुरूस्कार व 10000 रूपये नकद, स्नेहिल आमेटा 1904 वीं रैक को पुरूस्कार व 10000 रूपये नकद, अमन कुमार गिरी 2656 वीं रैंक को पुरूस्कार, अरिहन्त जैन 2703 वीं रैंक को पुरूस्कार, सौरभ साहू 2933 वीं रैंक को पुरूस्कार, अभिषिका 3387 वीं रैंक को पुरूस्कार, जगदीश सिंह चारण 3667 वीं रैंक को पुरस्कार एवं रोहित सिंघटवाडिया 4205 वीं रैंक को पुरूस्कार प्रदान किया गया। ये सभी विद्यार्थी केम्ब्रिज एड्युप्रोनर्स पर IIT की कोंचिग ले रहे हैं तथा ये सभी IIT ELITE BATCH के विद्यार्थी है।
टॉपर्स बोले : आदित्य विक्रम का कहना था कि उसकी इस सफलता के पीछे केम्ब्रिज की फेकल्टीज व उसके परिवार का सहयोग रहा। आदित्य आईआईटी मुम्बई से इंजीनियरिग करके देष के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखता है जबकि दीप्ति रंजन साहू ने टाईम मैनेजमेंट और फेकल्टी के मार्गदर्शन के साथ केम्ब्रिज की रेगुलर टेस्ट सीरिज व स्टडी मेटेरियल को उनकी सफलता का सबसे बडा पहलू बताया। अर्णव का कहना था कि परिवार के साथ फैकल्टी मेम्बर और रेगुलर स्टडी से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की।
अभिभावक मुस्कुराए : कार्यक्रम में टॉपर्स के अभिभावक और दोस्त भी पहुंचे। इधर माइक पर पुरस्कार की घोषणा होती और उधर, अभिभावकों व टॉपर्स के दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ जाती। कार्यक्रम की शुरूआत सेन्टर के स्टुडेन्ट ने डांस प्रस्तुति से की। दोस्तों को मिली सफलता की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ छलक रही थी। आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ।