नाई जैन मित्र मंडल का वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह
उदयपुर। किस प्रकार हम अपनी प्रतिभाओं को आगे लाकर प्रशासनिक और राजकीय सेवाओं में ला सकते हैं, इस पर विचार करना चाहिए। प्रतिभाओं को आगे आने का मौका दें ताकि देश और समाज का विकास हो सके।
ये विचार अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) लोकेश गांधी ने व्यक्त किए। वे यहां विज्ञान समिति में नाई मित्र मंडल सोसायटी के आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर जिला भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंतीलाल जैन ने कहा कि समाज को संगठित करना और फिर उसे निरंतर चलाना बहुत मुश्किल काम है। मंडल को पंजीकृत करवाकर यूआईटी में जमीन के लिए प्रयास करने में उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के आदर्शों के अनुरूप कार्य करें, निश्चय ही सफलता मिलेगी। अध्यक्षता करते हुए जैन श्वेताम्बर स्थानकवासी श्रावक संघ आयड़ के अध्यक्ष महेश धनावत ने कहा कि हर व्यक्ति को समाज के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए। जिस समाज से उन्हें सब कुछ मिलता है, उन्हें वापस देने का भी प्रयास करना चाहिए। उन्होंने मंडल के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए प्रेरक उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम संयोजक कमल कोठारी ने बताया कि सम्मान समारोह में समाज रत्न अलंकरण अभय कुमार वया को प्रदान किया गया वहीं समाज गौरव अलंकरण भंवरलाल कोठारी, गौतम कोठारी एवं भगवतसिंह मेहता को प्रदान किया गया। तपोनिधि अलंकरण मासखमण, बैले व तैले करने पर पद्मा कोठारी को प्रदान किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत बीटेक में उल्लेखनीय स्थान के लिए लविका कच्छारा, रौनक दलाल, सौरभ कोठारी, दिव्यांशु कोठारी, बारहवीं बोर्ड में उल्लेखनीय स्थान के लिए तरूण सहलोत, प्रियंक लोढ़ा, तुषार भंडारी, ऋषभ बड़ाला एवं वंदन कोठारी, दसवीं बोर्ड के लिए प्रियांशी कोठारी, महावीर कोठारी, हर्षिता कोठारी, आरुषी दलाल, आयुषी कोठारी, वैभव दलाल एवं महिमा भंडारी को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक खूबीलाल लोढ़ा एवं बसंतीलाल वया तथा तपस्वीजनों में हरीश कोठारी, मधु कोठारी तथा भंडारी को सम्मानित किया गया। सेवा कार्यों में सहयोग के लिए मोहरसिंह तलेसरा, नारायणलाल कच्छारा, सौरभदेवी कोठारी, कमल कोठारी एवं राजन कोठारी को सम्मानित किया गया। मंडल के उपाध्यक्ष राकेश नंदावत ने अतिथियों का परिचय देते हुए मंडल के छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं में जाने और उसके लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कमल कोठारी ने सोसायटी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी कोठारी, रेखा वया, पद्मा कोठारी के मंगलाचरण से हुई। मंडल अध्यक्ष ललित कोठारी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व आगंतुकों का शब्दों से स्वागत किया। आभार सुरेन्द्र भंडारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हंसा हिंगड़ ने किया।