रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 का आभार व प्रदर्शन समारोह
बेस्ट प्रेसीडेन्ट सहित मिले एतिहासिक 51 अवार्ड
उदयपुर। रोटरी क्लब द्वारा कल गीताजंलि मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में नये डिस्ट्रिक्ट 3052 का सत्र 2013-14 का प्रथम आभार एवं प्रदर्शन समारोह ‘प्रशस्ति’आयोजित किया गया। इसमें रोटरी क्लब उदयपुर ने सर्वश्रेष्ठ क्लब, सर्वश्रेष्ठ प्रेसीडेन्ट सहित 51 पुरूस्करों पर कब्जा जमाते हुए लगातार सेवा क्षेत्र में अपना परचम लहराया।
प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के वर्ष 2013-15 के निदेशक चेन्नई के पी. टी. प्रभाकर के हाथों 71 क्लबों में 300 से अधिक पुरूस्कारों का वितरण कराया। प्रभाकर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विजयी होने के लिए एक ही कार्य को भिन्न-भिन्न तरीके से करना चाहिये। किसी भी क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की हार आने वाले समय में जीत की प्रथम सीढ़ी होती है। प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 देश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए रोटरी के आकाश में सितारे की तरह चमका है। रोटरी की 29 वर्षो की कड़ी मेहनत के कारण भारत पोलियोमुक्त हो चुका है। इससे पूर्व प्रान्तपाल मनोनीत एवं मीट चेयरमेन रमेश चौधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रभाकर व प्रान्तपाल अग्रवाल ने दो नये क्लबों रोटरी क्लब पावनधाम व रोटरी क्लब भीलवाड़ा सोलीटेयर को चार्टर प्रदान किया।
इस अवसर पर पी. टी. प्रभाकर ने पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी को पोलियो मुक्त भारत में विशेष सहयोग के लिए तथा निर्मल सिंघवी को मेरिटोरियस अवार्ड, रवि भार्गव रत्नेश कश्यप, एस. एन. भार्गव, सी. एम. बिड़ला, प्रांतपाल निर्वाचित रमेश अग्रवाल, प्रान्तपाल मनोनपीत प्रद्युम्र पाटनी को सम्मानित किया।
रोटरी क्लब उदयपुर को मिले ये अवार्ड- प्रभाकर व प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब उदयपुर को बेस्ट क्लब, बेस्ट प्रेसीडेन्ट, आरआई प्रेसीडेन्ट साइटेशन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साईटेशन, आऊटस्टेन्डिंग प्रेसीडेन्ट, आऊट स्टेन्डिंग सेक्रेट्री, क्लब बिल्डर, पोलियो प्लस, आर.आई. इन्टरेक्टर्स, बेस्ट बुलेटिन, बेस्ट अटेण्डेन्स, मेम्बरशिप ग्रोथ, बेस्ट वोकेशनल सर्विस अवार्ड, ब्लड डोनेशन, बेस्ट आर्ई केयर ऑपेरशन, बेस्ट लिट्रेसी एज्यकेशनल, पोलियो प्लस एक्टिविटी, बेस्ट एनवायरमेन्टल एक्टिविटी, बेस्ट आरसीसी अवार्ड, मेडीकल प्रोजेक्टि, बेस्ट फैमिली वेलफेयर, कम्यूनिटी सर्विस, बेस्ट आलोक इन्टरेक्ट क्लब, एस.एस.इंजिनियरिंग रोटेरेक्ट क्लब, एच. एल. मुंशी अवार्ड, आउटस्टेण्डिंग रोटरी फाउण्डेशन, बेस्ट पब्लिक ईमेज, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑऊट स्टेण्डिंग प्रोजेक्ट विद अदर ओर्गेनाईजेशन, फैमेली एक्सचेंज हॉस्पीटेलिटी, बेस्ट मीटिंग रोटरी हॉल, बेस्ट परमानेन्ट प्रोजेक्ट, लक्ष्मणसिंह कर्णावट, लता मेहता, राकेश भाणावत, साधना मेहता, सचिव के रूप में सुरेन्द्र्र जैन सहित 51 पुरस्काररों से सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि क्लब को लगातार 14 वें वर्ष सेवा क्षेत्र में कार्य करते हुए सर्वश्रेठ क्लब का पुरूस्कार प्राप्त किया। इसके लिए उन्होंने मीडिया का ह्दय से आभार जताया। संचालन कोटा के डॉ. विक्रांत माथुर ने किया जबकि अंत में प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश अग्रवाल ने आभार जताया। इस अवसर पर गजेन्द्र जोधावत, डॉ. बी. एल. सिरोया, सुशील बांठिया, निर्मल सिंघवी, निधि सक्सेना, पुनीत सक्सेना, शालिनी भटनागर, सीमासिंह, आशीष बांठिया, राहुल भटनागर, प्रदीप गुप्ता, रमेश मोदी, नक्षत्र तलेसरा सहित अनेक रोटरी सदस्य उपस्थित थे।