रोटरी क्लब उदय का आभार प्रदर्शन समारोह
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में हमेशा सकारात्मक सेाच के साथ आगे बढऩा चाहिये। अपने आप को कभी किसी कम आंक कर हार को नहीं स्वीकारना चाहिये। जीवन में जहां प्रतिस्पर्धा नहीं होगी वहां जीत नही मिलेगी।
वे कल रोटरी क्लब उदय के सत्र 2013-14 के सत्र समापन समारोह के अवसर पर अशोका पैलेस में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि रोटरी में नेतृत्व रीले रेस के समान है। यदि रिले रेस में बेटन सही समय पर सही हाथों में नहीें सौंपी जाए तो तेज धावक भी वह रेस नहीं जीत पायेगा। जीवन में जो कुछ भी मिला है उसे उसी समय पर सेलिब्रेट करें। उन्होनें कहा कि मेरे स्वंय के क्लब ने अपनी स्थापना के प्रथम वर्ष में भी इतने अवार्ड प्राप्त नहीं किये जितने पहले वर्ष में ही रोटरी क्लब उदय ने प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
हेल्दी चाइल्ड-स्ट्रोंग नेशन पुस्तक का विमोचन- रोटरी क्लब उदय द्वारा प्रकाशित एंव शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लाखन पोसवाल द्वारा लिखित पुस्तक हेल्दी चाइल्ड-स्ट्रोंग नेशन नमाक पुस्तक का प्रान्तपाल अग्रवाल, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, क्लब की जीएसआर सीमासिंह, क्लब अध्यक्ष शालिनी भटनागर, सचिव उमेश असावा, राघव भटनागर, सहायक प्रान्तपाल निधि सक्सेना ने विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ. पोसवाल ने कहा कि पुस्तक में प्रथम बार मां बनने वाली महिला को शिशु पालन, टीकाकरण, बच्चे की मानसिक आवश्यकताएं, सामाजिक जरूरतों, जिम्मेदारियों को समावेश करने का प्रयास किया है।
क्लब की ओर से प्रान्तपाल अग्रवाल सहित सभी अतिथियों एंव सदस्यों ने जीएसआर सीमासिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सीमासिंह ने कहा कि जीवन में रिश्तों को जीएं एवं उनके साथ आत्मसात करें। रिश्तों में खूशबू फैलाने का प्रयास करेंगे तो स्वंय के जीवन में खुशी आएगी।