पत्नी के बीमारी का बहाना बनाकर साथ ले गया, बेटे को जान से मारने की धमकी दे किया दुष्कर्म
उदयपुर। उदयपुर में सेवारत एक फौजी के शहर के गोवर्द्धनविलास क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। थाने पर मामला दर्ज नहीं किए जाने पर पीड़िता पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई। एसपी के निर्देश के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसका मंगलवार शाम उसका मेडिकल कराया।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया था कि वह गोवर्द्धनविलास क्ष्ोत्र की एक निजी अस्पताल में सेवारत है। कुछ समय पूर्व गोवर्द्धनविलास क्ष्ोत्र में रहने वाला फौजी पवन कुमार उसके पास आया तथा अपनी पत्नी के बीमारी का हवाला देते हुए उसे अपने घर ले गया। पवनकुमार यहां भारतीय सेना के उदयपुर स्थित कैम्प में सेवारत है। दो दिन पहले फौजी पवन ने उसे फोन किया तथा दुबारा अपनी पत्नी को दिखाने के बहाने बाइक पर बिठाकर उसे बलीचा स्थित श्रीनाथ काड़ियावाडी होटल ले गया जहां उसे एक कमरे में ले गया। उसने बताया कि उसकी पत्नी होटल के कमरे में है, जिसके झांसे में आकर वह उसके साथ कमरे में पहुंच गई। वहां उसने कमरे का किवाड़ बंद कर उसे बेटे की हत्या की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटे की जान की खातिर व फौजी की धमकी से दहशत में आई नर्स चुपचाप रही लेकिन सोमवार को फौजी पवन कुमार उसे फोन करने लगा। दो-तीन बार उसने फोन अटेन्ड नहीं किया। बार-बार फोन आने पर फोन अटेण्ड किया तो उसने फिर संबंध बनाने के लिए धमकी दी। यहां तक वह उसके घर आ गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। नर्स के शोर मचाने पर उसका मकान मालिक मौके पर आ गया जिससे फौजी भाग निकला। नर्स ने आपबीती सुनाई तो पति उसे लेकर अपने थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। मंगलवार दोपहर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी।