उदयपुर। मेवाड़ क्षेत्र के ख्यातनाम तूलिका कलाकार रेवाशंकर शर्मा को हस्तकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय ‘‘शिल्प गुरू सम्मान‘‘ से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों एक जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
शर्मा का मिनिएचर पेंटिंग्स के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार 2011 के लिए चयन किया गया है।
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से हस्तशिल्पियों को दिये जाने वाले इस महत्वपूर्ण पुरस्कार के तहत श्री शर्मा को एक लाख रुपये नकद, ताम्रपत्र एवं अंगवस्त्र से अलंकृत किया जाएगा। यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान दिया जाएगा।
प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में श्री लक्ष्मीलाल शर्मा के यहां जन्मे श्री रेवाशंकर ने मिनिएचर आर्ट के क्षेत्र में लम्बा इतिहास रचा है। वे 1981 में मिनिएचर पेंटिंग पर नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट एवं 1987-88 में राजस्थान के राज्यपाल के हाथों राज्य स्तरीय सम्मान से अलंकृत किये जा चुके हैं।