उदयपुर। मल्टीनेशनल कंपनियों का ध्यासन अब लेकसिटी के कॉलेजों की ओर बढ़ा है। शहर के टेक्नो। इंडिया एनजेआर के छात्रों को कई राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां जॉब देने के लिए आगे आई हैं। इन्फोसिस, आईबीएम, टीसिएस, कॉग्निजेंट, एक्सेंचर, एंफोचिप ऍमडॉक् जैसी कंपनियों ने टेक्नो के छात्रों में विश्वाएस जताया है।
टेक्नो इंडिया एनजेआर के संस्थापक-निदेशक आर. एस. व्यास ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आईटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी ये कंपनियां कॉलेज के छात्रों को लगभग 3.5 लाख रूपए से 8 लाख तक की ऊंचाई का पैकेज दे रही है। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में एनजेआर चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा की गई जिसका उद्देश्य उदयपुर तथा संभाग के विद्यार्थियों को अंतराष्ट्रिय स्तर की शिक्षा तथा रोजगार प्रदान करना था। उन्होंेने कहा कि इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले हर विद्यार्थि का सपना होता है कि उन्हें उनकी योग्यता तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र के उनुसार अच्छी कंपनी में नौकरी मिले। इंजीनियरिंग विद्यार्थी के लिए उदयपुर में नौकरी के ज्यादा अवसर नहीं होते। यहां के छात्रों पर रिसर्च के बाद तीन सुधार किए गए। सॉफ्ट स्किल, औद्योगिक प्रशिक्षण तथा अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन। इन कमियों को दूर करने तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियां मे रोजगार दिलाने के लिए टेक्नो इंडिया एनजेआर ने चार वर्ष पूर्व विभन्न प्रशिक्षण की शुरुवात की।
शिक्षा प्रणाली पर ध्यान देते हुए अध्यापक-विद्यार्थियों को पुस्तकों से ज्यादा तकनिकी ज्ञानवर्धन पर जोर दिया गया। टेक्नो इंडिया एनजेआर विद्यार्थी पूरे चार वर्ष सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इसके तहत वे बहुराष्ट्रीय कंपनियां के वरिष्ट प्रबंधक तथा एच. आर. विभाग से पारस्परिक विचार-विमर्श करते रहते हैं। ओरेकल, सैप, सिस्को, रोकवेल, एंफोचिप, क्रेंस, सिडेक अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रशिक्षण। अधिकतर बहुराष्ट्रीय कंपनियां विद्यार्थियो को ऑप्टिटूड टेस्ट जैसे ऍमकैट, इलिट्मस, कोक्यूबस, मोंस्टर जिनका टेस्ट टेक्नो इंडिया एनजेआर में किया जाता है। इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप टेक्नो इंडिया एनजेआर के कई विद्यार्थियों का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे इनफ़ोसिस, टीसिएस, कॉग्निजेंट, एक्सेंचर, एंफोचिप ऍमडॉक में हुआ है।