उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में चल रहे 5 दिवसीय योग शिविर के प्रति महिलाओं का खासा रुझान देखा जा रहा है। दूसरे दिन शुक्रवार को महिलाओं को प्राणायाम एवं योग के विविध आसन बताए गए।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित, अशोक जैन व प्रेम जैन ने यौगिक जोगिंग के 12 अभ्यास व प्राणायाम के 8 अभ्यास व सूक्ष्म व्यायाम व भार को संतुलित करने वाले अभ्यास करवाये तथा मोटापा, डायबिटीज, कमर दर्द कम करने का विशेष प्रशिक्षण दिया। शिविर सांय 5.30 से 7 बजे तक योगकक्ष में 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है।