उदयपुर। लोकमान संत रूप मुनि महाराज स्वास्थ्य परीक्षण के लिए झीलों की नगरी में पहुंचे हैं। वे पांच जुलाई तक अशोक नगर स्थित नाकोड़ा ज्योतिष पार्श्वलनाथ कार्यालय में विराजित रहेंगे।
नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान के संस्थापक एवं नाडोल संघ के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन ने बताया कि रूप मुनि, अमरीश मुनि आदि ठाणा तीन उदयपुर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पधारे हैं। पांच जुलाई तक वे उदयपुर में नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय में प्रवास करेंगे। इस दौरान श्रावक-श्राविकाएं प्रात: 9 से 12 और सायं 4 से 7 बजे तक राष्ट्रसंत के दर्शन कर सकेंगे। राष्ट्रसंत रूप मुनि आदि ठाणा के साथ 7 जुलाई को वर्षावास के लिए नाड़ोल नगरी में प्रवेश करेंगे।
जैन ने बताया कि लोकमान संत रूप मुनिजी महाराज आदि ठाणा का आगामी वर्षावास-मेवाड़, मारवाड़, गोरवाड़ के तीर्थ संगम नाड़ोल नगरी में होगा। यह राष्ट्रसंत की जन्मस्थली व कर्म स्थली भी है, इसलिए यह चातुर्मास ऐतिहासिक होगा।