आईआईएमयू के चौथे बैच का भव्य, स्वागत
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ जोशी ने दिया संबोधन
उदयपुर। आईआईएम उदयपुर में 2014-16 के चौथे बैच का पारंपरिक राजस्थानी शैली में यहां आयोजित सत्रारंभ कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया। 116 छात्रों के नए बैच में पंजीकृत छात्र विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमि एवं कार्यअनुभवों का मिश्रण हैं। छात्रों के साथ उनके अभिभावकों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन पीजीपी के दूसरे वर्ष के छात्रों ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अखिलेश जोशी ने हिन्दु्स्तान जिंक में अपनी 30 वर्षों की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि प्रबंधन शिक्षा उनके सीखने में काम आएगी जो ताजिन्दरगी उनके कैरियर में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने खास तौर से अनुशासन, लगन, उत्कृष्टता, समर्पण और कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करने के साथ अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के दिशा-निर्देश दिए। छात्रों ने जोशी की बातें गौर से सुनी और अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर श्री जोशी से चर्चा भी की।
आईआईएमयू के निदेशक प्रो. जनत शाह ने यहां प्रविष्ट होने वाले छात्रों को उनके इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए आईआईएम के दो वर्ष के कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्हों ने कहा कि शैक्षणिक पहल के साथ यहां विश्लेषिक, विसर्जन और सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में एन्टरप्रेन्योरशिप तैयार किए जाते हैं। एक हफ्ते तक चलने वाले इस ओरियंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को IIMA के प्रो सुनील हांडा एवं एकलव्य फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. एल एस मूर्ति का सान्निध्यो मिलेगा।