कल से शुरू होगा नेशनल फुटबॉल मैच का रोमांच
उदयपुर। निर्धन लोगों को आर्थिक सहयोग और असहाय बच्चों की मदद को लेकर शहर में आयोजित हो रहे नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है।
शिकारबाड़ी मैदान में 4 से 6 जुलाई तक फुट्टा टूर्नामेंट होगा। वी द पीपल्स बिल्डर और शालोम इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट में देश भर के कहीं राज्यों से कुल 16 टीमें भाग लेने के लिए आज उदयपुर पहुंच जाएगी l आयोजक जिनु के सैम्युल ने बताया कि डे-नाइट मैच का समय सायं 4 से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। टूर्नामेंट में प्रवेश निशुल्क रखा गया है ताकि शहर की जनता इसमें बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं l विजेता टीम को 51000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक टीम 3 लीग मैच खेलेगी तथा एक दिन में 9 मैच खेले जाएंगे। उदयपुर से इंटरनिटी एफसी टीम, पेसिफिक विश्वविद्यालय , हैट्रिक हिरोज, आरएफसी, रॉकवुड स्कूल, किडजी कासकेडर्स सहित कई टीमें भाग ले रही हैं। टीमों में आपसी मुकाबला ड्रॉ पद्वति के अनुसार तय किया जाएगा।