इनरव्हील क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। ब्रह्मकुमारी शिवानी बहिन ने कहा कि जीवन में लिए जाने वाले निर्णय के पीछे खुद व परिवार की खुशी को ध्यान में रखकर लें। अक्सर हम कोई भी कार्य करने से पहले उसके परिणाम को यही सोच कर नहीं करते है कि लोग क्या कहेंगे और हम गलतियां करते चले जाते है।
जीवन को सकारात्मक उर्जा के साथ आगे बढ़ाना चाहिये। वर्तमान में खुशी झूठ पर आधारित हो गई है। हम झूठी वाहवाही में बहकर अपनी वास्तविकता से दूर होते चले जाते है। वे कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित इनरव्हील क्लब उदयपुर के सत्र 2014-15 की नव कार्यकारिणी के पदस्थापना समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि स्वंय को अच्छा लगने वाला कार्य आवश्यक नहीं कि वह अन्य को भी अच्छा लगे। सेवा धन, अन्न एवं वस्त्र से भी होती है लेकिन सही अर्थों में सेवा वही है जिसमें सेवा देने वालों से लेने वालों को संख्या, शान्ति व प्यार मिले। सेवा करते समय जीवन में सिर्फ देने का लक्ष्य रखें। सेवा के बदले प्रतिफल में कुछ लेने की नहीं। सेंवा करते समय यदि लेने की भावना मन में रहेगी तो वह सेवा नहीं व्यापार होगा।
शिवानी बहिन ने कहा कि किसी कार्य को जबरदस्ती करवाने से सामने वाले के मन से नकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है। सेवा करने से पूर्व सेवकों को अपने आप से पूछना चाहिये कि सेवा का अर्थ क्या है। क्या हम कभी सेवा करते है या पूरे दिन सेवा कर सकते है। जिस क्षण केा हम याद करने के लिए अपने व्यस्त समय में से उस क्षण को फोटो खिचंवा कर गंवा देते है उतने समय में हम वंहा निकलेन वाले वाईब्रेशन के उस क्षण की जीना चाहिये।
इन्होंने ली शपथ : पूर्वाध्यक्ष एवं पदस्थापना अधिकारी पुष्पा कोठारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॅा. पुष्पा सेठ, सचिव कांता जोधावत, निवर्तमान अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़, उपाध्यक्ष बेला जैन, सहसचिव सुन्दरी छतवानी, कोषाध्यक्ष सुरजीत छाबड़ा, आईएसओ अरूणा जावरिया, बलेटिन संपादक आशा तलेसरा, कुसुम राठी, स्नेहलता साबला, रीटा बापना, पुष्पा चौधरी, वीना सिंघवी, उषा नागौरी को शपथ दिलाई। 10 नई सदस्याओं को भी शपथ दिलाई गई।
डॉ. पुष्पा सेठ ने कहा कि इस वर्ष वे इनरव्हील अन्तर्राष्ट्रीय की थीम पथ को आलोकित करें, ज्योतिर्मय बनाएं, पर आगे बढक़र सेवा के जरिये जरूरतमंदों तक पंहुचने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर बुलेटिन संपादक आशा तलेसरा ने मुख्य अतिथि के हाथों बुलेटिन का विमोचन कराया। दर्शना सिंघवी ने शिवानी बहिन का परिचय दिया। मंचासीन अतिथियों में पूर्व डिस्ट्रिक्ट् चेयरपर्सन चन्द्रप्रभा मोदी भी उपस्थित थी। सचिव कांता जोधावत ने धन्यवाद दिया।
Dhyan kaise laga