नेशनल फुट्टा टूर्नामेंट का फाइनल आज, आ सकते हैं जॉन अब्राहम
विजेता टीम को मिलेंगे 51 हजार रुपए
उदयपुर। शहर के शिकारबाड़ी ग्राउंड में हो रहे नेशनल फूटबाल टूर्नामेंट फुट्टा सीजन 3 के दूसरे दिन मैदान में बड़े रोचक मुकाबले हुए। रविवार को होने वाले फाइनल मैच के लिए जॉन अब्राहम आ सकते हैं। हालांकि उनके आने की अभी किसी ने पुष्टि नहीं की जो संभवतया देर रात तक होगी।
शनिवार को पहला मैच हैट्रिक हीरोज और आरएफसी स्टार्स के बीच हुआ जो ड्रा रहा। दूसरा मैच इटर्निटी एफसी और होटल ब्रॉडवे के बीच हुआ जिसमें इटर्निटी एफसी ने होटल ब्रोड वे को एक शून्य से शिकस्त दी। तीसरा मुकाबला एम एम पीएस और एमसीजी चैन्नई के बीच भी ड्रा रहा। चौथा मुकाबला मॉडर्न स्कूल डूंगरपुर और पीबीएफसी ओड़िसा के बीच हुआ जिसमें पी बी एफ सी ओड़िसा ने एक शून्य से जीत दर्ज की। ओड़िसा के खिलाड़ी ज्योतिसिंह ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्किल बॉल्स और ग्रीन मार्बल , पेसिफिक एफसी और बुलेट एफसी, एनवायऍफ़सी और एमएमपीएस, रॉकवुड स्कूल और पीबीएफसी, हैट्रिक हीरोज और ग्रीन मार्बल, इटर्निटी ऍफ़सी और बुलेट एफसी के बीच देर रात तक रोचक मुकाबले हुए। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैदान में दर्शकों की खासी भीड़ उमड़ी। डे नाईट मैच का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया। आयोजक जिनु के सैम्यूल ने बताया कि रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा सेमीफइनल की विजेता टीमें फाइनल के लिए लड़ेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब और असहाय बच्चे, जिन्हें दिन में एक समय का भी भोजन नसीब नहीं होता, उनको सहायता प्रदान करना है।
फाइनल बनेगा आकर्षण : नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट फुट्टा सीजन 3 के अंतिम दिन रविवार को आयोजित फाइनल मुकाबले को आकर्षित बनाने के लिए मैदान को रोशनी से पूरा चमकाया जाएगा। मैच के दौरान हर गोल के बाद कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ होगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। जीत के बाद विजेता टीम के खिलाडियों सहित सभी 16 टीमों के खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा। विजेता टीम को मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।