सूरजपोल थाने में अवैध हथियार जब्त, दो गिरफ्तार
उदयपुर। उनकी किस्मत अच्छी थी इसलिए वो बच गये वरना जुम्मेे की नमाज के बाद उनका काम लगना ही था। रमजान के मुकद्दस महीने में उन पर रहमत हो गई। यह कहना था अख्तर अली उर्फ आसु और सिकंदर उर्फ बाबा का जिन्हें सूरजपोल थाने में पकड़ा गया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बां के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ के अभियान के तहत की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि डिप्टी गोवर्धनलाल एवं सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में अख्तर अली उर्फ आसू पुत्र मोहम्मद शहजाद मुसलमान निवासी कोठियों की गवाड़ी को एक कट्टे व 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया वहीं सिंकदर उर्फ बाबा पुत्र इकबाल खां मुसलमान निवासी खेरादीवाड़ा चौक को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अख्तर के खिलाफ धानमंडी थाने में चोरी, नकबजनी के 7 मामले तथा सिकंदर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
आसू ने पूछताछ में बताया कि शाहिद व आजाद से परेशान होकर उनको मारने की फिराक में थे। अगर पुलिस नहीं पकड़ती तो कल उनका काम लगना तय था। बातचीत से लगा कि आसू बिल्कुल परेशान या निराश नहीं है।
भारद्वाज ने बताया कि गत 2 जुलाई को अख्तर ने अपने खिलाफ गवाही नहीं देने को लेकर शाहिद अली को धमकाया था। इसी प्रकार धानमंडी थाने में भी इन्होंनने चन्द्र प्रकाश पुत्र शंभूनाथ जैन की आटा चक्की वाले से दो लाख रुपए मांगे थे। दोनों प्रकरण में ये वांछित थे। सूरजपोल थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी में थाने के कांस्टेेबल मो. अतहर एवं गणेश सिंह की विशेष भूमिका रही।