पहले ही कर लें काम पूरे
उदयपुर। जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि अगले माह राज्य सरकार का ‘सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम प्रस्तावित है। सभी विभाग शिविरों को पूर्ण तरजीह दें। प्रत्येक विभाग समस्या के प्रति सजग होकर उसके निस्तारण की दिशा में प्रभावी उपाय सुनिश्चित करें।
बुधवार से पंचायत मुख्यालयों पर होने वाली जनसुनवाई को लेकर जिला परिषद सभागार में वे प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केबिनेट के दौरे के दौरान बडे़ स्तर पर होने वाली जनसुनवाई के लिए भी पूर्व में ही स्थल चयन, वाहन, ठहराव, पेयजल, विद्युत योजन आदि की व्यवस्थाओं पर अभी से तैयारियां कर ली जाए। 9 से 12 जुलाई तक जनसुनवाई के बाद पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई शिविर लगेंगे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, अति. जिला कलक्टर मनवीर सिंह अत्री, उपखण्ड अधिकारी अभिमन्यु कुमार (गिर्वा), कीर्ति राठौड़ (झाडो़ल), कोषाधिकारी एस. एन. बांगड़, संजय सिंह, अन्य सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।