udaipur. नगर के एमडीएस विद्यालय की सेक्टर 3 व प्रताप नगर शाखा में शनिवार को क्रिसमस व डोनेशन डे हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रार्थना सभा के साथ क्रिसमस डे का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने पहले ईसा मसीह की आराधना की। बच्चों को उनके त्याग और बलिदान से परिचय कराने के लिए दसवीं के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसमें यीशु के जन्म समय की घटना का मंचन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा जिंगल बैल जिंगल बैल और आओ तुम्हे चांद पे ले जाये गाने की प्रस्तुतियां दी गई। सांता क्लॉज बने बच्चों द्वारा सभी बच्चों को उपहार बांटे गए जिन्हे पाकर वे बहुत प्रसन्न हुए। विद्यालय में डोनेशन दिवस भी मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा गरीब और असहाय बच्चों की मदद के लिए घर से लाई गई चीजों का दान किया गया जिसमें आटा, दालें, चावल, बिस्किट् के पैकेट, कपडे, ब्रश, टुथपेस्ट, साबुन, तेल, शैम्पू, पेंसिल, रबड़, सॉपनर, कॉपी, किताबे, जुते, स्वेटर आदि थे।
प्राचार्या डॉ. निधि माहेश्वरी ने बताया कि बच्चों द्वारा दान वस्तुओं को अनाथाश्रम में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को बताया कि ईश्वर ने सभी को बहुत कुछ दिया है तो हमें जरूरतमंदों एवं गरीबों की मदद जरूर करनी चाहिए। इससे बच्चों में त्याग एवं दान करने की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम उपप्राचार्या जया वर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
udaipur news
udaipurnews