जीतो की ओर से निशुल्क कैरियर काउंसलिंग एवं मोटीवेशनल सेमिनार
प्रवेश सिर्फ आमंत्रण पत्र से
उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, उदयपुर चैप्टर की ओर से विशाल कैरियर काउंसलिंग एवं मोटीवेशनल सेमिनार रविवार को सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा। सेमिनार पूर्णतया निशुल्क है हालांकि प्रवेश पास से रखा गया है।
जीतो उदयपुर चैप्टर के महासचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के साझे में होने वाले इस सेमिनार में जयपुर के मोटीवेशनल वक्ता के रूप में राजस्थान के पहले अंतरराष्ट्रीय लाइफ कोच डॉ. जी. सी. मेहता भाग लेंगे। वे सुबह पहले सत्र में संभागियों को प्रेरक उद्बोधन देंगे। उसके बाद दूसरे सत्र में कैरियर काउंसलर डॉ. एम. के. जैन प्रतिभागियों को कैरियर के संबंध में जानकारी देंगे।
चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू ने बताया कि सेमिनार अटेण्ड करने से विद्यार्थियों को कई तरह के लाभ होंगे जैसे अपनी पढ़ाई में विभिन्न विषयों की प्राथमिकताएं तय कर पाना, कैरियर के बारे में मार्गदर्शन मिलना, पढ़ाई के लिए समुचित एवं सही रिसोर्सेज तय करना, पढ़ाई की रणनीति तय कर टाइम मैनेजमेंट बिठाना आदि।
सेमिनार के संयोजक अभिषेक संचेती बताया कि प्रवेश पासेज एलबीएस कोचिंग सेंटर, सोजतिया क्लासेज, न्यू एण्ड सेकण्ड हेण्ड बुक स्टोर, बड़ाला क्लासेज, सन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज, लोकेश जैन क्लासेज, तिरुपति कैरियर एकेडमी एवं सीपीएस स्कूल से प्राप्त किए जा सकते हैं।
संयोजक कपिल इंटोदिया ने बताया कि सेमिनार में नवीं से बारहवीं, स्नातक तथा स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों सहित अभिभावक हिस्सा ले सकेंगे। इसमें सफलता के जादुई सूत्रों टाइम मैनेजमेंट, पॉजीटिव थिंकिंग, भय कैसे दूर करें, अपनी याददाश्त बढ़ाने के तरीके, एग्जाम फोबिया दूर करने, अत्याधुनिक कैरियर ट्रेन्ड्स तथा आत्मविश्वास बढ़ाने की स्किल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।