इमलीघाट पर श्रमदान
उदयपुर। झील हितैषी नागरिक मंच ने रविवार को इमलीघाट पर श्रमदान किया। श्रमदान से पूर्व मंच के सदस्यों व पक्षी विशेषज्ञों ने पिछोला झील के मध्य स्थित तीरामगरी पर पक्षियों का अवलोकन किया।
पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा, विनय दवे, प्रीति मुर्डिया ने तीरामगरी के अवलोकन में पाया कि वहां डार्टरकोर्मोरेन्ट, लार्ज कोर्मोरेन्ट, रेड वेटल्ड लेपविंग, ओपन बिल स्टॉर्क, पर्पल मूरहेन, कॉमन मूरहेन, नाईट हेरोन, ग्रेहेरोन, केटल इग्रेट, मीडियन इग्रेट, पोण्ड हेरोन मौजूद है। पक्षी विशेषज्ञों ने अवलोकन कर बताया कि इस मगरी पर ये अण्डे भी देते है और अभी पक्षियों का प्रजनन काल चल रहा है। तीरामगरी के अवलोकन के बाद मंच के सदस्यों व पक्षी विशेषज्ञों ने तीरामगरी के सामने स्थित इमलीघाट पर श्रमदान किया और उन्होंने पानी के सतह पर तैरती पानी व बीयर की बोतलें, फूल मालाओं की थैलियां, जूते, जलीय घास आदि को निकाला। आज के श्रमदान में हाजी सरदार मोहम्मद, कमलेश पुरोहित, डॉ. सतीश शर्मा, विनय दवे, प्रीति मुर्डिया, इस्माईल अली दुर्गा, जुल्फिकार अहमद शेख, भंवरलाल शर्मा, ए आर खान, स्वामी सागरानन्द सरस्वती, बदरीलाल, भंवर भारती, सत्यपाल सिंह डोडिया, प्रकाश तिवारी, अनवर शेख, मोहिब रजा ने भाग लिया।