घटनास्थल से मिली बीयर की खाली बोतल,
पुलिस को नशे में आत्महत्या की आशंका
उदयपुर। हिरणमगरी सेक्टर पांच में उदय पार्क के पास मां गर्ल्सा हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूद कर गत रात्रि छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना मध्यहरात्रि बाद की बताई गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। घटनास्थल से बीयर की खाली बोतल मिलने से पुलिस ने छात्रा के नशे में आत्महत्या करने की आशंका व्याक्तल की है।
पुलिस के अनुसार राजसमंद हाल हिरणमगरी सेक्टर पांच स्थित मां गर्ल्सक हॉस्टल सयानी (20) पुत्री देवाशीष भट्टाचार्य ने गत रात हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। इस दौरान हॉस्टल के आसपास रहने वाले लोगों ने छात्रा के नीचे गिरने की आवाज सुनी तो वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर हॉस्टल मालिक ओमप्रकाश सिंधी वहां पहुंचा।
हिरणमगरी थानाधिकारी नरपतसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया। सुबह एएसपी डॉ. राजेंद्र भारद्वाज, डिप्टी गोवर्धनलाल खटीक मय एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सयानी के रूम की तलाशी ली जिसमें एक रजिस्टर मिला जिसमें लिखा है कि मैं खुद से नफरत करती हूं। मैं नहीं जानती कि मैं क्या कर रही हूं। पुलिस ने आशंका जताई कि छात्रा मानसिक अवसाद से गुजर रही थी।
सयानी यहां सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी और एक निजी इंस्टीट्यूट में पार्ट टाइम जॉब भी करती थी। सयानी सहित इस हॉस्टल में तीन छात्राएं रहती हैं। सयानी की रूम पार्टनर सागवाड़ा निवासी निकिता शर्मा कल ही उसके घर गई थी। मृतका के पिता दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते हैं, जिन्हें पुलिस ने सूचना दे दी है। मृतका के परिजनों के आज शाम तक यहां पहुंचने की संभावना है। उसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
सिर्फ दो माह के लिए आई थी रहने : हॉस्टल मालिक ओमप्रकाश सिंधी ने बताया कि सयानी सिर्फ दो माह के लिए ही रहने आई थी। वह यहां गत 5 जून को आई थी। हालांकि हॉस्टल के बाहर मां गर्ल्स कॉलेज का बोर्ड लगा रखा है जबकि ओमप्रकाश ने बताया कि हम सिर्फ पेइंग गेस्ट हाउस चलाते हैं।